Kullu : तीन जुलाई को होगी पुलिस की लिखित परीक्षा
( words)

कुल्लू जिले में आगामी तीन जुलाई को पुलिस की लिखित परीक्षा आयोजित होगी। इसके लिए पांच परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, जहां पर लिखित परीक्षा होगी। इसके एडमिट कार्ड पुलिस ने अभ्यर्थियों के मोबाइल नंबर पर भेज दिए हैं। अगर किसी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड नहीं मिलता है तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय में संपर्क कर सकता है। परीक्षा केंद्रों में बिना एडमिट कार्ड किसी को प्रवेश नहीं मिलेगी, जबकि सख्ती भी होगी। अभ्यर्थियों की चेंकिंग कर अंदर भेजा जाएगा। उधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि परीक्षा तीन जुलाई को होगी। इसमें कड़े प्रावधान किए गए हैं।