कुल्लू : राजकीय महाविद्यालय में किया गया पूर्व छात्र संघ की नई कार्यकारिणी का गठन
( words)

राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में पूर्व छात्र संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। शनिवार को राजकीय महाविद्यालय में पूर्व छात्र संघ की एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें नई कार्यकारिणी का चयन किया गया। इस दौरान प्रोफेसर गौरव भारद्वाज को पूर्व छात्र संघ का अध्यक्ष चुना गया। अनिल रैली उपाध्यक्ष, हरी सिंह संयुक्त सचिव, सनी ठाकुर सचिव, ठाकुर सेन कोषाध्यक्ष, अतिरिक्त एक्सिक्यूटिव सदस्य सुचेता नेगी, सौरभ भारद्वाज, संजीव शर्मा को चुना गया। जबकि कोऑप्टेड एक्सिक्यूटिव सदस्य राकेश राणा, ज्योति चरण और श्री सागर को बनाया गया। इसके साथ ही कार्यकारिणी में एडवाइजरी बोर्ड का भी गठन किया गया जिसमें यशपाल शर्मा, पी डी आजाद ठाकुर, डॉ विनता ठाकुर, डॉक्टर सुजाता को शामिल किया गया है।