कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर कुल्लू जिला में नियमित रूप से रैंडम सैंपलिंग की जा रही है। जिला के विभिन्न क्षेत्रों से सैंपल लेकर जांच के लिए नेरचैक भेजे जा रहे हैं। जिलाधीश डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला से कुल 1771 सैंपल लिए जा चुके हैं। शुक्रवार दोपहर तक 1704 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। इनमें से 1700 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 67 सैंपलों की रिपोर्ट शुक्रवार दोपहर तक प्राप्त नहीं हुई थी। डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला में केवल 4 सैंपलों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई थी, लेकिन इनमें से तीन लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। जिला में इस समय कोरोना का केवल एक ही पाॅजीटिव केस है। डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला में बाहर से आए 8839 लोगों में से 7843 लोग 14 दिन का होम क्वारंटीन पूरा कर चुके हैं। 996 लोग अभी होम क्वारंटीन पर हैं।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को आज यहां वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कुल्लू ज़िला के मनाली विधानसभा क्षेत्र के लोगों की ओर से ‘एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिज़ास्टर रिस्पाॅंस फंड’ के लिए 3,60,000 रुपये का चेक भेंट किया। मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए दानकर्ताओं का धन्यवाद किया। वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के लोगों द्वारा अभी तक इस कोष में 62,20,503 रुपये का अंशदान किया जा चुका है।
कुल्लू में एक महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद क्षेत्रीय लोगों ने राहत की सांस ली है। कुल्लू में अब एक ही एक्टिव केस रह गया है। दरअसल तीन जून को महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी, जिसकी वजह से उसको आइसोलेट किया गया था। मंगलवार को जिला के भुंतर में रहने वाली महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट नेगेटिव आने की खबर सुनते ही जिला वासियों ने राहत की सांस ली है। तीन जून को महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद महिला को आइसोलेट किया गया था। बता दें कि मंडी जिला की महिला लंबे समय से भुंतर में रह रही थी और तीन जून को महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसकी वजह से जिला प्रशासन ने उसको और उसकी 9 साल की बच्ची को आइसोलेट किया था। महिला की रिपोर्ट को दोबारा जांच के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेजा गया था, जहां पर महिला की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। साथ ही महिला के संपर्क में आए करीब 20 लोगों का जिला प्रशासन ने कोरोना टेस्ट कराया था। इसके बाद सभी लोगों की कोरोना वायरस रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि महिला की रिपोर्ट आने के बाद जिला में अब केवल 8 माह की बच्ची कोरोना वायरस से पीड़ित है, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है। उन्होंने बताया कि पॉजिटिव पाई जाने वाली महिला की बेटी की कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव पाई गई है। दरअसल जिला में चार कोरोना वायरस के मामले सामने आए थे, जिसमें से तीन लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई हैं जिससे जिला में अब केवल कोरोना वायरस का एक ही एक्टिव केस है।
आनी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग नेलॉकडाउन के दौरान पेश आए घरेलु हिंसा के मामलों को बेहतर तरीके से निपटाया है। इस दौरान सामने आए मामलों में से 90 फीसदी को विभाग ने पत्नी पत्नी के बीच आपसी बातचीत से ही सुलझाया है। इन मामलों के तहत नित्थर सीडीपीओ कार्यालय में 10 मामले सामने आए थे। इन सभी मामलों को प्रोटेक्शन ऑफिसर ने बातचीत करके ही सुलझा दिया। वहीं आनी सीडीपीओ कार्यालय के तहत 13 मामले सामने आए। इनमें से 11 मामले प्रोटेक्शन ऑफिसर ने बातचीत के द्वारा हल कर दिए और 2 मामलों को कोर्ट को ट्रांसफर कर दिया गया है। घरेलु हिंसा के मामलों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विभाग ने अधिकतर मामलों में दंपतियों के बीच सहमति से विवाद को हल किया है। गौर हो कि लॉकडाउन के बाद महिलाओं के खिलाफ हिंसा में बढ़ौतरी के शिकायतें लगातार सामने आ रही थी। सरकार ने इन शिकायतों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। इसी कड़ी में आउटर सिराज के तहत लॉकडाउन लगने के बाद 31 मई तक पेश आए मामलों को विभाग ने निपटा दिया है। इन मामलों को बातचीत द्वारा सुलझाने पर गौर करें तो 90 फीसदी से अधिक को विभाग ने सुलझा दिया है। प्राथमिक तौर पर घरेलु हिंसा के मामलों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तहत महिला एवं बाल विकास निदेशालय संभालता है। यदि किसी महिला के साथ घरेलु हिंसा होती है उसके पास दो विकल्प रहते हैं, पुलिस में एफआईआर दर्ज करें या फिर प्रोटेक्शन ऑफिसर को बताएं। सीडीपीओ कार्यालय के अधीन आंगनबाड़ी में तैनात सुपरवाइजर को इसके तहत प्रोटेक्शन ऑफिसर तैनात किया गया है। पुलिस में एफआईआर दर्ज होने के बाद भी मामला प्रोटेक्शन ऑफिसर को भेजा जाता है। महिलाएं सीधे तौर पर प्रोटेक्शन ऑफिसर को भी शिकायत दे सकती है। इसके पश्चात प्रोटेक्शन ऑफिसर बातचीत के माध्यम से कुछ शर्तों के साथ मामले सुलझाने का प्रयास करती हैं। यदि किसी घरेलु हिंसा के मामले पर बात नहीं बनती है तो उसे कोर्ट में पेश किया जाता है, जहां विभिन्न कानूनी प्रावधानों के तहत घरेलु हिंसा पीडिता को संरक्षण प्राप्त होता है। सीडीपीओ आनी विपाशा भाटिया का कहना है पति-पत्नी के बीच बराबरी का रिश्ता होता है। फिर भी कई बार रिश्तों में खटास आ जाती है लेकिन ऐसे समय में पति-पत्नि दोनों को समझदारी से काम लेना होता है। एक दूसरे का सम्मान करते हुए दंपति किसी भी विवाद को सुलझा सकते हैं। उनका कहना है कि कई बार बात कुछ ज्यादा बढ़ जाती है तो महिलाओं के साथ घरेलु हिंसा के मामले देखने को मिलते हैं। विभाग उनको सुल्झाने का पूरा प्रयास कर रहा है और आगामी समय में भी इन मामलों को बातचीत के स्तर पर सुलाझाने के लिए विभाग प्रयासरत रहेगा। घरेलू हिंसा क्या है? घरेलू हिंसा अर्थात् कोई भीऐसा कार्य जो किसी महिला एवं बच्चे (18 वर्ष से कम आयु के बालक एवंबालिका) के स्वास्थ्य, सुरक्षा, जीवन पर संकट, आर्थिक क्षति और ऐसी क्षति जो असहनीय हो तथा जिससे महिला व बच्चे को दुःख एवं अपमान सहन करना पड़े, इन सभी को घरेलू हिंसा के दायरे में शामिल किया जाता है। घरेलू हिंसा अधिनियम के अंतर्गत प्रताड़ित महिला किसी भी वयस्क पुरुष को अभियोजित कर सकती है अर्थात उसके विरुद्ध प्रकरण दर्ज करा सकती है। क्या हैं पीड़ित के हक? पीड़ित आधिकारिक सेवा प्रदाताओं की सहायता ले सकती है, पीड़ित संरक्षण अधिकारी से संपर्क कर सकती है, पीड़ित निशुल्क क़ानूनी सहायता की मांग कर सकती है, पीड़ित भारतीय दंड संहिता (IPC) के तहत क्रिमिनल याचिकाभी दाखिल कर सकती है, इसके तहत प्रतिवादी को तीन साल तक कीजेल हो सकती है, इसके तहत पीड़ित को गंभीर शोषण सिद्धकरने की आवश्यकता हैl
वीरवार कुल्लू पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक व्यक्ति को 42 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। बंजार थाना की टीम ने हेड कांस्टेबल जगदीश के नेतृत्व में फागू पुल के पास चेकिंग के दौरान पिकअप एचपी 41-0675 के चालक, लीलाधर पुत्र सुदर्शन निवासी रिवालसर जिला मंडी से 42.05 किलो चरस बरामद की है। पुलिस ने उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पिछले 17 सालों में पकड़ी गई चरस की यह सबसे बड़ी खेप है। इसी के साथ कुल्लू पुलिस ने जुलाई 2019 से लेकर अब तक करीब 218 किलो चरस बरामद की है और सप्लायर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके उन्हें गिरफ्तार भी किया है। इससे पूर्व बंजार पुलिस टीम ने एक व्यक्ति से आठ किलो चरस बरामद की थी। इसमें बंजार पुलिस थाना की टीम लगातार ड्रग्स के बड़े बड़े माफिया को बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार कर रही है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि बंजार पुलिस ने 42.5 किलो चरस के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
रूट मॉडल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग के विद्यार्थियों ने इस बार भी दसवीं की कक्षा की परीक्षा परिणाम में खूब नाम चमकाया। इस विद्यालय के विद्यार्थियों ने पहले भी कई बार शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। मार्च 2020 में ली गई दसवीं कक्षा की परीक्षा में रुट मॉडल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग के 66 बच्चे बैठे थे, जिसमें से 65 बचें उत्तीर्ण हुए हैं। प्रथम स्थान अर्शिया गुप्ता 672 अंक, दूसरा स्थान स्नेहा वर्मा 666 अंक,तीसरा स्थान मौलिक गुप्ता 663 अंक, चौथा स्थान ऋजुल ठाकुर 662 अंक,पांचवा स्थान स्नेहा 657 अंक, छटा स्थानअमन वर्मा 652 अंक, सातवां स्थान मानवी महाजन 651अंक, इशिता का आठवा स्थान643 अंक,धर्मेंद्र कुमार नौंवा स्थान627 अंक, लोकेश 626 अंक लेकर दसवें स्थान पर रहे। इसी क्रम मे सोहनीराज 624,ईशान वर्मा 623,ऋतिक ठाकुर 621,प्रांजल ठाकुर 618,हितेश ठाकुर 617, अवनीश कुमार 617, निखिल 610, अश्मिता वर्मा 610 तुषार वर्मा 601 अंक प्रप्त किये।विद्यालय के 19 बच्चों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए तथा बाकी के सभी बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए जो कि विद्यालय के लिए बड़े हर्ष की बात है। विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती नरेन्द्रा शर्मा ने इस मौके पर सभी बच्चों, अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई दी औऱ कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त करके विद्यालय व अपना नाम, अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया और बच्चों को संदेश दिया कि आज पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी से लड़ रही है जिससे सभी को सचेत रहना चाहिए व हमारे विद्यालय में बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज ली जा रही है बच्चों को उन्होंने मेहनत करते रहने का भी संदेश दिया और बच्चों को संदेश दिया कि वे सुरक्षित रहें स्वस्थ रहे।
कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर कुल्लू जिला में अभी तक लिए गए कुल 1524 सैंपलों में से 1444 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 76 सैंपलों की रिपोर्ट मंगलवार दोपहर तक प्राप्त नहीं हुई थी। जिलाधीश डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया पाजीटिव मामला सामने नहीं आया है। जिला में पहले जो 4 पाजीटिव मामले सामने आए थे, उनमें से एक युवक पूरी तरह ठीक हो चुका है और उसे घर भेजा जा चुका है। इस समय जिला में 3 एक्टिव केस हैं। डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि कोरोना के खतरे को देखते हुए जिला के विभिन्न क्षेत्रों में नियमित रूप से रैंडम सैंपलिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला में बाहरी राज्यों से आए लोगों को क्वारंटीन किया जा रहा है और स्थानीय निगरानी समितियां ऐसे लोगों पर नजर रख रही है। जिलाधीश ने बताया कि इस समय जिला में 1158 लोग होम क्वारंटीन पर हैं, जबकि 6717 लोग 14-14 दिन का होम क्वारंटीन पूरा कर चुके हैं। डाॅ. ऋचा वर्मा ने सभी जिलावासियों से एहतियात बरतने की अपील करते हुए कहा कि वे मास्क या अन्य फेस कवर लगाकर ही घर से बाहर निकलें और कहीं पर भी भीड़ इकट्ठी न करें। कार्यस्थलों पर भी आपस में पर्याप्त दूरी बनाए रखें तथा अपने हाथों को बार-बार धोएं या सेनिटाइजर का प्रयोग करें।
उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने जानकारी दी कि बीते शुक्रवार देर रात प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार निरमण्ड क्षेत्र की 8 माह की बच्ची कोरोना संक्रमित पाई गई है। इसी के साथ जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर चार हो गई है जिनमें से तीन एक्टिव मामले हैं जबकि 29 वर्षीय नौजवान को स्वस्थ होने के उपरांत 30 मई को घर भेज दिया गया था। गत 31 मई को निरमण्ड के 65 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी, यह बच्ची उन्हीं की पोती और प्राईमरी कन्टेक्ट है। गत 19 मई को यह परिवार दिल्ली से निरमण्ड क्षेत्र के तहत जाओं गांव आया था। पाॅजिटिव मामला आने के उपरांत गांव को पहले ही कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। हालांकि बच्ची में किसी प्रकार के लक्षण नहीं हैं। बच्ची पहले से ही आईसोलेशन में थी, इसलिए कोई अन्य लोग इसके सम्पर्क में नहीं आए हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिला से वीरवार को कुल 45 सैंपल एकत्र किए गए थेे, जिनमें से 18 आईजीएमसी जबकि 27 मेडिकल काॅलेज नेर चैक जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से 44 नेगेटिव और एक रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। उन्होंने कहा कि जिला से अभी तक कुल 1399 सैंपल भेजे जा चुके हैं जिनमें 1356 नेगेटिव जबकि चार पाॅजिटिव आए हैं। पिछले कल भेजे गए 39 सैंपलों की रिपोर्ट शनिवार देर सांय आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि हाॅट-स्पाॅट से आने वाले व्यक्तियों के कुल 1103 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 1061 की रिपोर्ट नेगेटिव जबकि तीन की पाॅजिटिव आई है तथा 39 की रिपोर्ट का इंतजार है। डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि जिला में 1199 व्यक्ति होम क्वारंटाइन पर हैं जबकि 6344 लोगों ने सफलतापूर्वक क्वारंटीन पूरा कर लिया है। 826 लोग संस्थागत क्वारंटीन पर हैं। जिला में अभी तक कुल 7543 लोग बाहरी क्षेत्रों से आए हैं।
जिला कुल्लू एथलेटिक्स एसोसीएशन द्वारा "फिटनेस चैलेंज एथलेटिक्स V/S कोरोना नाम से फिटनेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 110 प्रतिभागियों की 4 समूहों में प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें 34 से 64 आयु वर्ग में निथर के बैनर्जी शर्मा ने जिला भर में अपने योग अभ्यास द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। बैनर्जी शर्मा वर्तमान में राजकीय प्राथमिक पाठशाला निथर में JBT के पद पर कार्यरत है तथा ये दो बार खंड निरमंड के अध्यक्ष के पद पर भी रहे उनको हमारी तरफ से शुभकामनाएं।
भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरकार और आम जनता के बीच महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करने वाले देश भर के 700 से अधिक जिलों के जिलाधीशों की कार्यकुशलता एवं लोकप्रियता पर करवाए गए एक सर्वे में हिमाचल प्रदेश जैसे छोटे से पहाड़ी राज्य को भी अहम स्थान मिला है। 50 मानकों पर आधारित इस सर्वे में हिमाचल के कुल्लू जिला की जिलाधीश डॉ ऋचा वर्मा को भी देश के 50 सर्वश्रेष्ठ जिलाधीशों में शामिल किया गया है। बेहतरीन कार्यकुशलता और लोकप्रियता के लिए कुल्लू की जिलाधीश को देश के सर्वश्रेष्ठ जिला अधिकारियों में शामिल करना समूचे कुल्लू जिला के लिए गौरव की बात है। इस उपलब्धि पर जिलाधीश डॉ ऋचा वर्मा को चारों से बधाइयां मिलना शुरू है।
कुल्लू जिला के निरमंड क्षेत्र में एक वरिष्ठ नागरिक कोरोना पाॅजीटिव पाया गया है। वह परिजनों सहित हाल ही में दिल्ली से लौटा था। ये सभी लोग एक अलग एवं खाली मकान में क्वारंटीन किए गए थे। जिलाधीश डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि रविवार को प्राप्त कुल्लू जिला के सैंपलों की रिपोर्ट में एक व्यक्ति पाॅजीटिव पाया गया है। राहत की बात यह है कि उक्त व्यक्ति उसके परिजनों सहित पहले से ही क्वारंटाइन किया गया था। जिलाधीश ने बताया कि निरमंड क्षेत्र के गांव जाओं का यह 65 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक 19 मई को अपने परिजनों सहित दिल्ली से अपने पैतृक गांव पहुंचा था। इस पूरे परिवार को होम क्वारंटीन किया गया था। उक्त व्यक्ति की धर्मपत्नी, बेटे और बहू की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिलाधीश ने कहा कि कुल्लू जिला में 20 मई को कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया था लेकिन, 30 मई को उसकी दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने से कुल्लू जिला कोरोनामुक्त हो गया था। अब निरमंड क्षेत्र में एक नया मामला सामने आया है। डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर जिला के विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर रैंडम सैंपलिंग की जा रही है। जिला से अब तक कुल 1135 सैंपल भेजे जा चुके हैं।
कुल्लू जिला कोरोनामुक्त हो गया है। इस जिला में कोरोना संक्रमण का केवल एक पाजीटिव मामला सामने आया था। अब उसकी दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। जिलाधीश डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि मुंबई से विशेष रेलगाड़ी से ऊना और वहां से एचआरटीसी बस के माध्यम से 18 मई को कुल्लू पहुंचे आनी के एक 23 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पाजीटिव आई थी। कुल्लू जिला में अभी तक कोरोना संक्रमण का यही एक मामला सामने आया था। इस संक्रमित युवक को जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में स्थापित कोविड केयर सेंटर के आईसोलेशन वार्ड में रखा गया था। हालांकि, उसमें बुखार, सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण नहीं थे, लेकिन सैंपल की जांच रिपोर्ट में वह पाजीटिव पाया गया था। डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला कोविड केयर सेंटर के नोडल अधिकारी डाॅ. विकास डोगरा, आयुर्वेद विभाग के चिकित्सकों, फार्मासिस्ट और अन्य कर्मचारियों ने संक्रमित युवक के स्वास्थ्य पर चैबीस घंटे नजर रखी तथा उसकी नियमित जांच की। उसके भोजन के लिए डाॅक्टरों ने विशेष डाइट चार्ट बनाया था तथा अन्नापूर्णा चेरिटेबल सोसाइटी के माध्यम से उसे खाना उपलब्ध करवाया गया। जिलाधीश ने बताया कि आयुर्वेद विभाग के चिकित्सकों ने वीडियो संदेशों के माध्यम से योगाभ्यास करवाया। वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने भी कई बार वीडियो काॅल करके इस युवक का उत्साहवर्द्धन किया। जिलाधीश ने बताया कि शनिवार सुबह प्राप्त हुई संक्रमित युवक की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है और वह पूरी तरह स्वस्थ है। शनिवार को ही उसे अस्पताल से छुट्टी दी जा रही है। कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में जीत के लिए जिलाधीश ने उक्त युवक व उसके परिजनों के अलावा स्वास्थ्य विभाग और आयुर्वेद विभाग की पूरी टीम को भी बधाई दी है। डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि जिलावासियों को कोरोना से घबराने की आवश्यकता नहीं है। कोरोना को हराने के लिए बस कुछ सावधानियां बरतने की ही जरुरत है। अगर सभी लोग आम दिनचर्या में सावधानी बरतेंगे तो कुल्लू जिला को हम कोरोना से बचा सकेेंगे।
जिलाधीश डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा है कि कुल्लू जिला में क्वारंटाइन सेंटरों की स्थापना के लिए अधिगृहीत किए शिक्षण संस्थानों को पूरी तरह सेनिटाइजेशन के बाद ही संस्थान प्रमुखों को वापस सौंपा जाएगा। इस संबंध में सभी एसडीएम, बीडीओ, उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक और स्थानीय निकायों के अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि आने वाले समय में जब भी प्रदेश सरकार शिक्षण संस्थानों को खोलने का निर्णय लेगी तो क्वारंटीन सेंटरों के लिए अधिगृहीत किए गए शिक्षण संस्थानों के भवनों को खाली करना पड़ेगा। गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार इन भवनों को खाली करने के बाद इनकी संपूर्ण सेनिटाइजेशन अनिवार्य है। जिलाधीश ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा और गृह मंत्रालय के कड़े दिशा-निर्देशों के मद्देनजर जिला में शिक्षण संस्थानों के अधिगृहीत भवनों को पूरी तरह सेनिटाइज किया जाएगा। उन्होंने सभी एसडीएम, बीडीओ, नगर निकायों के कार्यकारी अधिकारियों और पंचायत सचिवों को निर्देश किए कि वे उक्त भवनों की संपूर्ण सेनिटाइजेशन सुनिश्चित करें और इन्हें वापस सौंपने से पहले संस्थान प्रमुखों से प्रमाण-पत्र या रसीद भी लें। जिलाधीश ने उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक और प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक को भी गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
मौसम की बेरुखी किसान-बागवानों पर भारी पड़ रही है। एक ओर कोरोना का कहर लोगों को सता रहा है तो वहीं मौसम का बदला मिज़ाज किसानों के लिए नई दिक्कतें ला रहा है। बीच-बीच में हो रही ओलावृष्टि से किसान बागवानों की कमर टूट गई है। वीरवार दोपहर बाद आनी में मौसम ने अपना मिज़ाज बदला और भारी आंधी-तूफ़ान के साथ साथ बारिश और ओलबृष्टि भी हुई। भारी बारिश होने से नालों में पानी का जलस्तर अचानक बढ़ने से पानी सड़कों पर आ गया जिससे वाहन चालकों व राहगीरों को काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वहीं आनी, निरमण्ड के कई क्षेत्रों में एक बार फिर ओले से भारी नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि से सेब की फसल काफी हद तक प्रभावित हो गई है। गौर रहे इससे पूर्व भी कई बार ओलावृष्टि ने किसान-बागवानों की सेब, आलू, मटर जैसी फसलों को बर्बाद कर दिया था। जिस कारण बागवानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। इस बार बागवान अच्छी सेब की पैदावार होने की उम्मीद कर रहे थे। पहले लगातार तेज बारिश और ओलावृष्टि ने सेब की सेटिंग को काफी नुकसान पहुंचाया है। इलाके में बागवानों के घर का खर्चा सेब व अन्य फसलों की पैदावार पर ही निर्भर करता है। सेब की पैदावार ठीक ठाक हो जाए तो बागवानों को साल भर का खर्चा निकल जाता है। मौसम की बेरुखी तो वहीं कोरोना का कहर सता रहा है। बागवानों ने कहा कि ओलावृष्टि ने उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर कर रख दिया है। ओलावृष्टि से सेब की फसल पूरी तरह प्रभावित हो गई है। इस बार बागवानों को सेब की पैदावार न के बराबर होने का भय सता रहा है। किसान-बागवानों ने सरकार व कृषि विभाग से हुए नुकसान का जायज़ा लेने और आगामी कार्रवाई की मांग की है ।
मंगलवार को को भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित ठाकुर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ० राजीव बिंदल, संगठन मंत्री पवन राणा से विस्तृत चर्चा के बाद जिलाध्यक्षों व पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की। आनी के मोहर चन्द भारद्वाज को प्रदेश युवा मोर्चा सह मीडिया प्रभारी की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। मोहर चन्द भारद्वाज ने आनी महाविद्यालय से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से काम करना शुरू किया। अपने विद्यार्थी जीवन से ही समाजसेवा का एक सपना भारद्वाज ने सँजोया था। कॉलेज के दिनों में विद्यार्थियों के हितों के लिए काम करते रहे। मोहर चन्द भारद्वाज पेशे से अधिवक्ता है और उच्च न्यायालय शिमला में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मोहर चन्द भारद्वाज विश्वविद्यालय में संगठन का काम काज देखते रहे औए पूरी लगन और तन्मयता के साथ आगे बढ़ते रहे। परिणामस्वरूप मोहर चन्द विधि विभाग प्रमुख नियुक्त हुए। मोहर चन्द भारद्वाज विश्विद्यालय में भी छात्रों के हित के लड़ाई लड़ते रहे। पर्यावरण संरक्षण,रक्तदान,जनसेवा से जुड़े कई कार्य करके इन्होंने अपनी रक विशेष पहचान कायम की। मोहर चन्द भारद्वाज की सक्रियता को देखते हुए इन्हें भारतीय जनता युवा मोर्चा में प्रदेश कार्यकारणी का सदस्य चुना गया। मोहर चन्द भारद्वाज को प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा में सह मीडिया प्रभारी नियुक्त करने से क्षेत्र में खुशी की लहर है। मोहर चन्द भारद्वाज ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ०राजीव बिंदल, संगठन मंत्री पवन राणा, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जंबाल, युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अमित ठाकुर समेत तमाम युवा मोर्चा के नेतृत्व का आभार जताया है।
भाजपा के युवा नेता मोहन सिंह भारती को अनुसूचित जाति मोर्चा जिला कुल्लू का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। सोमवार को प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष सुरेश कश्यप व ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष ओपी चौधरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ०राजीव बिंदल,संगठन मंत्री पवन राणा से विस्तृत चर्चा के बाद जिलाध्यक्षों व पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की। जिला कुल्लू में अनुसूचित जाति युवा मोर्चा के अध्यक्ष पद की कमान युवा भजापा नेता मोहन सिंह भारती को सौंपी गई। मोहन सिंह भारती जिला कुल्लू के आनी उपमंण्डल की ग्राम पंचायत पलेही पंचायत के गांव कटेढा के निवासी है। स्कूल और कॉलेज के दौरान से ही समाजसेवा का एक सपना इस युवा ने सँजोया था। मोहन भारती भाजपा का एक युवा चेहरा है। समय समय पर लोगों की समस्याओं को दूर करने, गरीब व ज़रूरतमन्दों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इनकी कार्यकुशला व लग्न को देखते हुए युवा मोर्चा आनी मण्डल का उपाध्यक्ष चुना गया और 2007-12 तक काम किया। 2013-16 में मोहन सिंह भारती आनी भाजपा मंडल के सचिव नियुक्त किये गए । 2016-2019 तक भाजपा मंडल आनी में बतौर उपाध्यक्ष के रूप में एक ज़िम्मेदारी मिली। सभी पदों पर रहते हुए मोहन सिंह भारती ने कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी की मज़बूती के लिए काम किया और हमेशा अपनी टीम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे। मोहन सिंह भारती ने हिमाचल के जिला किन्नौर में दो बार पंद्रह पंद्रह दिनों तक तथा बल्ह, नाचन विधानसभा क्षेत्रों में भी अल्पकालीन विस्तारक की मुख्य भूमिका निभाई। इसके बाद जिला किन्नौर में लोकसभा चुनावों 2019 के दौरान एक वर्ष तक भाजपा सरकार की नीतियों एवं उपलब्धियों का भी विस्तारक के रूप में खूब प्रचार किया। चुनाव की दृष्टि से हरियाणा चुनाव में सदौड़ा विधान सभा चुनावों में प्रवासी प्रभारी की भूमिका निभाई । 2014-15 में दिल्ली विधानसभा जनकपुरी में प्रभारी के रूप में काम किया। इसके अलावा पंजाब में लुधियाना बेस्ट में प्रभारी की भूमिका निभाई। मोहन सिंह भारती समाजसेवा के लिए एक जाना माना नाम है जो हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहता है। मोहन सिंह ने वर्ष 2000 में संघ प्रशिक्षण और प्रथम वर्ष प्रशिक्षण 2013 में लिया। मोहन सिंह भारती ने जिला अनुसूचित जाति युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष चुने जाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ०राजीव बिंदल, संगठन मंत्री पवन राणा, सांसद रामस्वरूप शर्मा, प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, युवा सेवाएं, खेल एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, मंडी संसदीय क्षेत्र के पूर्व संगठन मंत्री शिशु भाई धर्मा, जिलाध्यक्ष भीमसेन शर्मा, एपीपीएमसी अध्यक्ष अमर ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह, धनेश्वरी ठाकुर, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, विस्तारक सुरेश शर्मा, संजीव कटवाल, प्रभारी जिला कुल्लू अमित सूद, योगेश भागर्व, जीवन चौहान, दूनी चन्द ठाकुर, भाजपा मडंल अध्यक्ष आनी महेंद्र ठाकुर, वरिष्ठ नेता गंगा राम चन्देल, शशि मल्होत्रा, टीकम बंधु समेत जिला व मण्डल के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं का आभार जताया है। मोहन सिंह भारती ने कहा कि वह सौंपी गई ज़िम्मेदारी का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे और जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में अनुसूचित जाति मोर्चा के लिए काम करेंगे ।
एपीएमसी चेयरमैन एवं पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष अमर ठाकुर को प्रदेश में किसान मोर्चा महामंत्री की कमान सौंपी गई है। अमर ठाकुर ने वर्ष 2005 में राजनीति में कदम रखते हुए पंचायती राज संस्थानों के चुनाव में कदम रखा और ग्राम पंचायत कुंगश से प्रधान पद के प्रबल दावेदार के रूप में चुनाव के लिए खड़े हुए। इस चुनाव में भारी मतों से इनकी जीत हुई। वर्ष 2005 से 2010 तक बतौर पंचायत प्रधान अपनी पंचायत के लोगों के अथाह विकासात्मक कार्य किए। अपने कार्यकाल में जहां ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए कार्य किया वहीं गरीब परिवारों को पंचायत की ओर से हर सम्भव सहायता प्रदान कर एक नई पहचान की ओर बढ़ते गए। इस दौरान अमर ठाकुर ने कई सार्वजनिक कार्य करके लोगों के दिलों में एक अच्छे और सच्चे नेता की पहचान भी कायम की। भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय होने की वजह से वर्ष 2010 को अमर ठाकुर भारतीय जनता पार्टी मण्डल आनी के अध्यक्ष चुने गए। वर्ष 2010-2014 के कार्यकाल में बतौर भाजपा मंडल अध्यक्ष पार्टी को एक नई मजबूती प्रदान करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को एक सूत्र में फ़िरोया । अपनी प्रभावपूर्ण एवं कुशल शैली और नम्र व्यवहार के चलते पार्टी की शान में कई तगमें जड़े। राज्य और केंद्र के भाजपा नेताओं के साथ काम करते करते अमर ठाकुर ने पार्टी में अपना वर्चस्व कायम रखा और पार्टी को बुंलदियों तक पहुंचाने में डटे रहे। यही कारण था कि अमर ठाकुर वर्ष 2014 को एक बार पुनः आनी भाजपा मंडल के अध्यक्ष निर्वाचित हुए। इस दौरान भी अपनी अपनी कार्यशैली को बरकरार रखते हुए भाजपा के लिए कई आयाम स्थापित किये । वर्ष 2014 से 2018 तक इस पद पर रहते हुए इस समय अन्तराल के मध्य में विधानसभा चुनावों में विधानसभा आनी से विधायक किशोरी लाल सागर की जीत ने इनकी मेहनत को चार चांद लगा दिए। ये इनकी मेहनत और लगन का ही नतीज़ा था कि अपने कुशल नेतृत्व में हर बूथ पर जाकर कार्यकर्ताओं में एक नए जोश और ऊर्जा का संचार करवाया। हालांकि कुछ समय के लिए अमर ठाकुर भाजपा मंडल आनी के महामंत्री पद पर भी रह चुके है। अपने जीवन में निरन्तर संघर्षशील अमर ठाकुर एपीएमसी (जिला कुल्लू एवं लाहौल स्पीति) के चैयरमैन नियुक्त किए गए। उसके बाद प्रदेश भाजपा कार्यसमिति में सदस्य चुने गए और अब प्रदेश में किसान मोर्चा के महामंत्री की कमान सौंपी गई है। उनकी इस नियुक्ति से सम्पूर्ण भाजपा मंडल समेत समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। अमर ठाकुर ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिन्दल, प्रदेश संगठन मंत्री पवन राणा, वन, परिवहन, युवा खेल विभाग मंत्री गोबिन्द ठाकुर, कृषि एवं जनजातीय मंत्री राम लाल मारकण्डा, सांसद मण्डी रामस्वरूप शर्मा, ओएसडी मुख्यमंत्री शिशु धर्मा, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश बबली, प्रदेश महामंत्री व प्रभारी मण्डी संसदीय क्षेत्र राकेश जम्बाल, प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रभारी जिला कुल्लू संजीव कटवाल जिला अध्यक्ष भीम सैन शर्मा, विधायक बंजार विधानसभा क्षेत्र सुरेन्द्र शौरी विधायक आनी विधानसभा क्षेत्र किशोरी लाल विस्तारक मण्डी संसदीय क्षेत्र सुरेश शर्मा का आभार व्यक्त किया है।
मैं मन से मजबूत हूं, तन से बिल्कुल स्वस्थ और जल्द ही कोरोना की जंग जीतूंगा। मैं बेशक कोरोना पॉजिटिव हूं लेकिन मुझे किसी तरह के कोरोना के कोई लक्षण नहीं है और जल्द ही स्वस्थ होकर घर लौटूंगा। आनी के कोरोना पॉजिटिव युवक ने ये बात कही है। युवक का कहना है कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सोशल मीडिया में जिस तरह से मेरे बारे में जानकारी कुछ लोगों ने साझा की और मेरे फोटो भी शेयर किए गए, उसका मुझ पर फर्क नहीं पड़ा, लेकिन ऐसा करना सही नहीं है क्योंकि इसका परिवार की मानसिक स्थिति पर असर पड़ता है। ऐसे मामलों में परिवार नाजुक कड़ी होती है, इसलिए लोगों को सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करने से पहले सोचना चाहिए। युवक ने उसका नाम और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले लोगों से यह भी पूछा है कि आखिरकार उनको इससे हासिल क्या हुआ। युवक का कहना है कि निश्चित तौर पर कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मुझे एकबार तो विश्वास नहीं हुआ लेकिन मैने इससे लड़ने का मन बनाया। अभी तक मुझे कोरोना के कारण होने वाली किसी भी परेशानी से जूझना नहीं पड़ा है। मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं। इससे भी बड़ी बात यह कि सरकार, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग ने जिस तरह से मेरा सहयोग किया मुझे लगा कि मैं अपने परिवार के बीच हूं। युवक का कहना है कि वन, परिवहन एवं खेल मंत्री गोविंद ठाकुर, आनी के विधायक किशोरी लाल सागर ने मुझसे फोन पर जो हौसला दिया वह मुझे हमेशा याद रहेगा। मुझे कुल्लू जिला प्रशासन की ओर से कई लोगों के फोन आए, सभी ने हौसला दिया। इस हौसला आफ़ज़ाई ने मुझे और मजबूत बनाया है। इसके कारण मैंने और मजबूती से इस बीमारी से लड़ने के लिए खुद को तैयार किया है। युवक ने कहा है कि यदि भविष्य में कोई कोरोना पॉजिटिव मामले और सामने आते है उसके बारे में लोग अफवाहें न फैलाएं और न ही अनाप-शनाप जानकारी साझा करें। इसके चलते परिवार और रिश्तेदारों को मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों को सोशल मीडिया पर कुछ भी शेयर करने से पहले समझदारी का परिचय देना चाहिए। गौर हो कि आनी क्षेत्र से एक युवक कुल्लू जिला का पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है जो मुम्बई में काम करता है और बीते दिन ही कुल्लू लौटा है। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से प्रशासन ने युवक का इलाज शुरु कर दिया है। आनी के एसडीएम चेत सिंह का कहना है कि युवक से फोन पर बातचीत हुई है। युवक पूरी तरह से स्वस्थ है। कुल्लू जिला में जब ये पहला कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया तो युवक के बारे में सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने जिस तरह से प्रचार किया उससे कुछ भी हासिल नहीं हुआ। पीड़ित के परिवार को ऐसे में मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोग सोशल मीडिया पर कोरोना पीड़ित की पहचान और फोटो शेयर न करें। किसी को बीमारी होने पर परेशान न हों और न ही गलत जानकारी शेयर कर औरों को परेशान करें। कोरोना के कारण हजारों मरीज ठीक हो चुके हैं उम्मीद है कि आनी क्षेत्र का कोरोना पॉजिटिव मरीज भी जल्द ही बीमारी से जंग जीतेगा।
सोमवार जिला प्रशासन कुल्लू ने ऑटो चालकों को ऑटो चलाने की अनुमति दे दी है। प्रशासन के निर्देशानुसार ऑटो चालक कर्फ्यू के दौरान बिना किसी पास के ऑटो चला सकेंगे। ऑटो में केवल एक सवारी ले जाने की अनुमति दी गई है। प्रशासन के इस फैसले से ऑटो चालकों ने राहत की सांस ली है। जिला कुल्लू में ऑटो चालक लंबे समय से ऑटो चलाने की अनुमति मांग रहे थ परंतु उन्हें अनुमति नहीं मिल रही थी। सोमवार को जिला प्रशासन व ऑटो यूनियन के बीच हुई बैठक में ऑटो चालकों को एक सवारी के साथ ऑटो चलाने की अनुमति मिल गई है। साथ ही ऑटो चालकों को केंद्र सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने व सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं यदि कोई ऑटो चालक एक से ज्यादा सवारी ले जाता हुआ पकड़ा गया तो उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
कोरोना महामारी के चलते बाहर से आने वाले कई लोग जहां सरकार के दिशानिर्देशों को दरकिनार कर क्वारंटाइन का उल्लंघन कर रहे हैं वहीं आनी के घोरला गांव के पवन श्याम ने प्रशासन के आग्रह पर खुद को होम क्वारंटाइन कर मिसाल पेश की है। पवन क्वारंटाइन हुए भी तो घऱ से करीब 16 किलोमीटर दूर करीब 8 हजार फीट की ऊंचाई पर। उनका परिवार घोरला गांव में रहता है जोकि करीब 5 हजार फीट की ऊंचाई पर है। वह छह महीने बाद राजस्थान से घर लौटे हैं। 2 मई को घर लौटने के बाद वह घर नहीं गए, परिवार वालों से दूर से ही मिले। काफी समय बाद घर लौटने के कारण 7 साल और डेढ़ साल की बेटी को गले लगाने का मन था लेकिन परिवार की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सीधे होम क्वारंटाइन के स्थान की ओर चल पड़े। 2 मई के बाद से पवन अकेले 8 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित अपने सेब के बगीचे में बने घर में क्वारंटाइन है। वह अकेले ही खाना बनाते हैं और अपनी देखभाल भी खुद ही कर रहे हैं। पवन श्याम आनी उपमंडल के पलेही पंचायत के घोरला गांव के रहने वाले हैं। राजस्थान में ऑलफ्रेश कंपनी में काम करते हैं। लॉकडाउन लगने के बाद घर आने की कोशिश की लेकिन प्रदेश सरकार से 30 अप्रेल को घर आने की अनुमति मिली। वह 2 मई को लुहरी पहुंचे। पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटाइन में रहने का आग्रह किया। इसके बाद पवन ने घर से करीब 4 घंटे की पैदल दूरी और 16 किलोमीटर सड़क की दूरी पर नित्थर के बुआई नामक स्थान पर अपने बगीचे में बने घर में खुद को क्वारंटाइन किया। पवन का कहना है कि वह राजस्थान के रेड जोन से आए हैं। 24 मार्च से 30 अप्रेल तक राजस्थान में घर के अंदर ही रहे। घर लौटने के पश्चात परिवार और समाज को प्राथमिकता देते हुए खुद को नित्थर के बुआई में क्वारंटाइन किया। हालांकि पवन के पास खुद को अपने परिवार के पास घोरला गांव में भी खुद को क्वारंटाइन करने का विकल्प था लेकिन वो कोई जोखिम लेना नहीं चाहते थे, इसलिए वो 8 हजार फीट की ऊंचाई पर खुद को क्वारंटाइन करने चले गए। पवन का कहना है कि उन्हें कोरोना महामारी के लक्षण अभी तक नहीं दिखें हैं। हल्की सिरदर्द हुई थी लेकिन प्रशासन द्वारा दवा उपलब्ध करवाने के बाद अब ठीक है। उनका कहना है कि क्वारंटाइन समाप्त होने के बाद ही वह घर जाएंगे। उन्होंने प्रदेश के बाहर से आने वाले लोगों से अपील की है कि क्वारंटाइन का इमानदारी से इसलिए पालन करें क्योंकि ये आपके परिवार और समाज का बीमारी से बचाव का सवाल है। स्थानीय लोग पवन श्याम द्वारा खुद को इस तरह क्वारंटीन करने के फैसले की सराहना कर रहे हैं। एसडीएम आनी चेत सिंह का कहना है कि बाहर से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है। ऐसे में यदि कोई सरकारी आदेशों को दरकिनार करता है या क्वारंटाइन का उल्लंघन करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। चेत सिंह ने लोगों से यह भी अपील की है कि सरकार के दिशा निर्देशों का लोग इमानदारी से पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें और अपने परिवार-समाज को बीमारी से बचाने के लिए बाहर से आने वाले लोग क्वारंटाइन सही प्रकार पालन करें।
वीरवार को अरसू वार्ड की जिला परिषद सदस्या पप्पी बिष्ट की अगुवाई में कोल्था गांव को सेनिटाइज किया गया। इस दौरान गांव के रास्तों, गलियों,मकानों में सेनिटाइजर का छिड़काव किया गया। वहीं,महिला मण्डल कोल्था द्वारा गांव के रास्तों, गलियों को भी साफ़ किया गया। गांव के सभी लोगों को पप्पी बिष्ट ने स्वयं तैयार किये हुए मास्क भी वितरित किए। पप्पी बिष्ट ने ग्रामीणों से घर पर रहने और बिना कारण घरों से बाहर न निकलने की अपील की। उन्होंने सामाजिक दूरी को बढ़ावा देने व लोगों से सरकार द्वारा ज़ारी दिशा-निर्देशों के पालन करने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि स्वयं भी जागरूक रहें और अन्य ग्रामीणों को भी जागरूक करें और इस संकट से बचने के लिये आवश्यक सावधानियां बरतें। इस अवसर पर महिला मंडल की स्नेहलता, झांसी, शशी, रंजना, बवली, अंकिता समेत ग्रामीण मौजूद रहे।
कवि मैथिलीशरण गुप्त ने ठीक ही कहा है कि, 'वही पशु प्रवृत्ति है कि आप-आप ही चरे, वही मनुष्य है कि जो मनुष्य के लिए मरे।' परोपकार को त्याग कर अपने स्वार्थ में लिप्त रहना मनुष्य का नहीं, पशुओं का काम है और परहित की भावना ही एक मानव को पशु से भिन्न करती है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में सभी मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं। ऐसे में उपतहसील नित्थर चौकी में तैनात पुलिस कर्मी टिका नन्द ने पूरे साल में उनको मिलने वाला राशन भत्ता ज़रूरतमन्दों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से जमा किया है। जिला कुल्लू पुलिस के सभी रैंक के कर्मियों ने भी अपने एक माह का वेतन मदद के तौर पर देने का ऐलान कर लिया है। ऐसे में टिका नन्द शर्मा का आगे आना सचमुच क्षेत्र को गौरवान्वित करता है ।
मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शनिवार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनाली के पुराने भवन में लॉक डाउन के दौरान रह रहे गृह रक्षक के जवानों से मुलाकात की। उन्होंने अधिकारियों को जवानो के सोने के लिए 22 फोल्डिंग चारपाई सहित बिजली के उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनता से अपील भी की इस संकट की घड़ी में दिन रात ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवानों की सहायता करें। गौरतलब है जयराम सरकार कर्फ्यू एवं लॉक डाउन की स्थिति में भी प्रदेश कि जनता की सुविधाओं का पूरा खयाल रख रही है। जनता को इस दौरान परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसके लिए कई कदम उठाए जा रहे है। ऐसे में जनता को अनुशासित रखने वाले जवानो की सुविधा को भी अनदेखा नहीं किया जा रहा है।
हिमाचल एकता मंच द्वारा तैयार हिमाचली देव गीत भौउरीए का विमोचन ठेकेदार देवी राम द्वारा वाई एन जी स्टूडियो पतलीकहुल में किया गया। इस देव गीत में दीप लाल भारद्वाज ने अपनी कलम का हुनर दिखाया है। दीप लाल भारद्वाज ने बताया कि देव गीत को बीर चन्द ने अपनी आवाज़ से सजाया है और नीरज व निशांत ने अपने संगीत से संवारा है। यह गीत हिमाचल के देवी-देवताओं पर अधारित है। इसमें योगी चौहान व नरेश कुमार का काफी सहयोग मिला है। इस मौके पर ठेकेदार देवी राम, संगीतकार योगी चौहान, गायक बीर चन्द, हिमाचल एकता मंच के चैयरमेन दीप लाल भारद्वाज व रोहित खतरी मौजूद रहे।
शनिवार को वाई एन जी स्टूडियो पतलीकहुल के गायक सोनू ठाकुर का धमाका 2020 नाॅन स्टाॅप एलबम का विमोचन हिमाचल एकता मंच के चैयरमेन दीप लाल भारद्वाज व जय नाग धुम्बल प्रोडक्शन के मालिक नरेश कुमार ने किया। एलबम में सभी गीत कुल्लू के सराज क्षेत्र के हैं। गीतों की रचना स्वयं सोनू ठाकुर ने की है।इस गीत को योगी चौहान ने संगीत से संवारा है। बता दें इससे पहले सोनू ठाकुर की चौदह एलबम आ चुकी है। इसमें सोनू का देव गीत नारायण बहुत चर्चित रहा। यह एलबम म्यूज़िक राइडर्स युटयुव चैनल पर रिलीज हुई है। इस मौके पर संगीतकार निरज व योगी चौहान, दीप लाल भारद्वाज, नरेश कुमार, जय राम, रोहित खतरी, देवेन्द्र सोनी आदि मौजूद रहे। शीघ्र ही एलबम का विडियो भी रिलीज किया जाएगा।
हिमाचल में बारिश और बर्फबारी जनता की दिक्कतें बढ़ा सकती है। मौसम विभाग ने राज्य में फिर से बारिश व बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी के तहत 22 नवंबर को शिमला, किन्नौर, लाहुल-स्पीति, चंबा, मंडी और कुल्लू में भारी बारिश व बर्फबारी होगी। इस दौरान मैदानी इलाकों में भी कुछ जगह बारिश होगी। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तीन दिन तक मौसम खराब रहेगा। राज्य में 24 व 25 नवंबर को मौसम साफ रहेगा, जबकि 26 नवंबर को राज्य के अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। हिमाचल में बादलों के घिरने और शीतलहरों के प्रवाह से अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। डलहौजी के अधिकतम तापमान में सबसे ज्यादा तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा सुंदरनगर, कल्पा, कांगड़ा व चंबा के पारे में दो डिग्री की गिरावट आई है, जबकि शेष हिमाचल में एक डिग्री तक पारा लुढ़का है। इसके अलावा कल्पा व मनाली में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ों पर पहले से ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है, ऐसे में अगर बारिश व बर्फबारी होती है, तो जनता की परेशानियां और बढ़ सकती हैं।
युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से युवा सेवाएं एवं खेल विभाग इस बार भी 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक कुल्लू में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन करने जा रहा है। इस उत्सव में लोकगीत, लोकनृत्य, लोक वाद्य वादन, एकांकी, तबला वादन, बांसुरी वादन, सितार वादन, हारमोनियम लाईट, हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत, कत्थक और एलोक्यूशन एक्सटेंपोर सहित कुल 11 विधाओं के मुकाबले करवाए जाएंगे। जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि लोकगीत, लोकनृत्य और लोक वाद्य वादन में केवल खंड स्तरीय युवा उत्सवों से चयनित दल और पिछले वर्ष की विजेता एवं उपविजेता टीमें ही भाग ले सकती हैं, जबकि अन्य स्पर्धाओं में जिला स्तर पर सीधी एंट्री दी जाएगी। प्रतिभागियों की आयु 15 से 29 वर्ष तक होनी चाहिए। एकांकी का लेखन एवं निर्देशन युवा द्वारा ही होना चाहिए। जिला स्तरीय उत्सव में प्रथम रहने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में कुल्लू जिला का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01902-224702 पर संपर्क किया जा सकता है।
जिला में बढ़ते नशे के कारोबार के चलते कुल्लू जिला पुलिस सतर्क हो गयी है। कुल्लू जिला पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बंजार थाना के नरेश कुमार की टीम जब बटाहर सड़क पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक पंजाब नंबर (PB-32K-5315) की चेकिंग की तो इसमें सवार दो व्यक्तियों से 5 किलो 150 ग्राम चरस बरामद की। आरोपियों की पहचान सम्मी और जसवीर कुमार निवासी होशियारपुर पंजाब के रूप में हुई है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज छानबीन शुरू कर दी गई है।
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का दूसरा घर माने जाने वाले जिला कुल्लू में इनकी प्रतिमा बनाई जा रही है। हालांकि स्व. अटल का घर मनाली के प्रीणी में है, लेकिन प्रतिमा जिला मुख्यालय कुल्लू स्थित अटल सदन के पास बनेगी। अटल के साथ कुल्लू का गहरा रिश्ता रहा है। रविवार को अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के मौके पर कुल्लू पधारे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अटल सदन कुल्लू में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा की आधारशिला रखी, जिस पर 22 लाख रुपए खर्च होंगे। बाकायदा मंत्रोच्चारण के साथ शिलान्यास करने की रिवायत को निभाया गया और मुख्यमंत्री ने ईंट लगाई। अब जल्द इसका निर्माण कार्य आरंभ करने के लिए प्रशासन और विभाग को निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने नागुझौर-मशना-थाच सड़क का उद्घाटन किया और पीएमजीएसवाई स्टेज के तहत 6.31 करोड़ तथा इस मार्ग पर ऑनलाइन बस को हरी झंडी दिखाई। वहीं, निर्मित कुल्लू के पॉलिटेक्नीक भवन के शैक्षणिक ब्लॉक का उद्घाटन किया। कुल्लू में लगभग 83 लाख रुपए से 5.75 करोड़ और उपायुक्त कार्यालय का पुनर्निर्मित भवन का उद्घाटन किया। अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के पहले दिन मुख्यमंत्री ने जिला कुल्लू को करोड़ों की सौगात दी। इस अवसर पर सांसद राम स्वरूप शर्मा, विधायक सुंदर सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष एचपीएमसी राम सिंह, उपायुक्त डा. ऋ चा वर्मा, एसपी गौरव सिंह भी उपस्थित रहे। देव समाज के लोगों में उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बजंतरी वर्ग के साथ-साथ देवी-देवताओं की नजराना राशि पर भी बड़ी सौगात दे सकते हैं। देवधुन कार्यक्रम के दौरान वन, परिवहन और युवा सेवाएं तथा खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा के अवसर पर खेली जाने वाली देवधुन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा सुझाई गई एक अवधारणा थी, जो देव समाज और राज्य की संस्कृति के लिए उनकी रुचि और प्रेम को दर्शाती है। कारदार संघ के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को संघ की विभिन्न मांगों से अवगत करवाया।
अंतरराष्ट्रीय दशहरा महोत्सव के छठे दिन 2200 से ज्यादा बजंतरियों की एक साथ मिलाई ताल ने रचा गौरवमयी इतिहास अनूठी परंपरा से देश-दुनिया में विख्यात अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के गौरवपूर्ण इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। उत्सव के छठे दिन रविवार को यहां देवधुन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के साक्षी जहां यहां पहुंचे देश-दुनिया के लोग बने, वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से भी ये देवधुनें विश्व के कोने में पहुंचीं। विश्व शांति के लिए ढोल, नगाड़े, करनाल, नरसिंगे, शंख और शहनाइयों से बजंतरियों ने कुछ ऐसा समां बांधा कि लोग तो मंत्रमुग्ध हुए ही, इस देवधुन कार्यक्रम को इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में भी स्थान मिल गया है। बता दें कि कुल्लू घाटी में पूरे माहौल को धार्मिक उत्साह और दिव्यता से भर दिया गया था, जब 2200 से अधिक बजंतरी अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के अवसर पर देवधुनें बजाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की उपस्थिति में अटल सदन स्थित रथ मैदान में एकत्रित हुए। मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का आागज किया। देवधुन वह ध्वनि है, जो विभिन्न पारंपरिक वाद्ययंत्र बजाने के बाद गूंजती है, जब देवता अपने मंदिरों से निकलकर स्थानीय उत्सवों में शामिल होते हैं। इन देवधुनों को इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में स्थान मिला है। मुख्यमंत्री को इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स के प्रतिनिधियों द्वारा एक पदक और प्रमाण पत्र मौके पर ही प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह सामान्य रूप से राज्य के लोगों और विशेष रूप से कुल्लू जिला के लोगों के लिए एक बड़ा सम्मान है कि देवधुन के एक आयोजन को इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में प्रवेश किया। इसमें 2200 से अधिक बजंतरियों ने पूरे वातावरण को देवत्व और पारंपरिक उत्साह के साथ भरने के लिए एक स्थान पर पारंपरिक वाद्ययंत्र बजाया। उन्होंने कहा कि संगीतकारों के प्रयास वास्तव में प्रशंसनीय थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि यह आयोजन न केवल एक नियमित कार्यक्रम बन जाए, बल्कि अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा का एक अतिरिक्त आकर्षण भी बने। उन्होंने कहा कि गला काट प्रतियोगिता के वर्तमान युग में हमारी सदियों पुरानी संस्कृति और परंपराएं धीर-धीरे लुप्त हो रही हैं और सभी को इनके संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए। मुख्यमंत्री ने आयोजन के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए बजंतरियों को अपनी ऐच्छिक निधि से पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। बता दें कि कुल्लू को परंपरा कायम रखने के लिए यह तीसरा तमगा मिला है। पहले कुल्लवी नाटी लिम्का बुक में शामिल हुई। इसके बाद कुल्लवी नाटी को गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में स्थान मिला है। अब वर्ष 2019 के अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में पहली बार आयोजित देवधुन कार्यक्रम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में शामिल हुआ है। लिहाजा, यह देवभूमि कुल्लू ही नहीं पूरे हिमाचल के लिए गौरव की बात है। क्या है देवधुन जब देवता अपने मंदिरों से निकल कर स्थानीय उत्सवों में शामिल होते हैं, तो इस दौरान बजाए जाने वाले पारंपरिक वाद्ययंत्रों से जो ध्वनि गूंजती है, उसे ही देवधुन कहा जाता है।
आर्मी कैंप जालंधर में सैन्य नर्सिंग सेवा में बतौर कैप्टन 29 वर्षीय रोहिणी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक रोहिणी स्कूटी पर सवार होकर ड्यूटी पर जा रही थी। इस दौरान स्कूटी की ट्रक के साथ टक्कर हो गई। हादसे में रोहिणी के सिर पर चोट लगने से वह कोमा में चली गई थी। लेकिन दो अक्तूबर बुधवार को कैप्टन रोहिणी ने जालंधर में ही अंतिम सांस ली। वीरवार को कैप्टन रोहिणी को ज़िला कुल्लू के पतलीकूहल स्थित दुआड़ा में अंतिम विदाई दी जाएगी। जनजातीय क्षेत्र लाहौल के गौशाल गांव की रोहिणी के परिजन दुआड़ा में रहते है। युवा कैप्टन रोहिणी की मौत की खबर से लाहौल घाटी शोक में डूब गई है।
Himachal Pradesh sets itself apart as India’s outdoor adventure playground through its varied topography and stunning natural beauty. It is a land of mysteries with so much to explore and so much to discover about this humble abode of snow. Some things though, are quite strange and intriguing about this state, and one of them is Malana valley. Isolated from the rest of the world lies a solitary village in Malana nala, which is the side valley of Parvati valley. Malana also known as Malana village is located in Kullu valley. Malana is one of the not-so popular places of India that are present silently in all their glory. The peaks of Chanderkhani and Deo Tibba shadow the village. It is situated on a remote plateau by the side of the torrential Malana river. You may also call Malana, a village of taboos as it has been hiding several scandalous stories since ages . Malana has its own lifestyle and social structure and people are strict in following their customs. According to the local people of Malana , Jamlu rishi (sage) inhabited this place and made rules and regulations. The locals claim it to be one of the oldest democracies of the world with a well-organized parliamentary system, guided by their devta (deity) Jamlu rishi. Touch me not Villagers believe that they have pure Aryan genes and that they are descendants of Alexander the Great. The Malanese people are extremely strict about the rule of not touching or coming in contact with any outsiders, on the off-chance of getting touched they either run for a bath or charge you a fine! Not just the people, but their belongings, walls they live in, everything comes under a no-touching zone for the visitors! Apart from this, they consider their language "Kanashi" and their temples too sacred for any outsiders to visit. However, the people are known to be friendly, despite their strict rules. This overwhelming sense of seclusion is important to how the Malana community has evolved, shunning the outside world. A lonely existence in a tangle of high mountains meant that Malana once had total freedom, even from government. For very long, its villagers didn’t mingle with other Kullu villages; its village council didn’t recognise the role of the Indian state; it resisted all external influence. They are very sensitive towards their natural resources so hammering nails onto trees is prohibited , only dry twigs and leaves can be carried out of the forests and wood cannot be burned in the forests. Similarly, hunting of wild animals is not allowed without the permission of the village council that too only during specific periods of the year. In case wild animals attack the herds of sheep and goats of the villagers the hunters are sent from the village to the pastures to kill them. And if a bear is killed, the hunter is rewarded but has to deposit the fur in the Bhandara of the Devta. Another peculiar yet true rule is that the Police intervention isn't allowed in their system. If anybody needs the help of police, the person must pay a fine of Rs 1000 to the village council. The marriage of Malanese people is pre-arranged in their adolescence. The bride is supposed to run behind her husband and her in-law while holding a torch as part of their customs, on their wedding night. A man can have multiple wives and in case he divorces one of his wives, he must help her financially. However, quite similar to the rest of the Indian traditions, anybody who marries an outsider will be banished from the village forever. Malana Cream We know it’s more like an open secret and the village is actually famous for this very feature. The place grows the finest weed in India. Malana is famous for ‘Malana cream’, a strain of Cannabis hashish, which has high oil content and an intensely fragrant aroma. But did you know that Malana cream is also the most expensive hashish in the Amsterdam menu? Malana has drawn a lot of hashish lovers from all around the world. Although it is declared illegal by the government of India. The Malana Cream is known worldwide for its high quality hash. In fact, hash is so common and sold out in the open that there would be no surprise even if a child offers it to you . Malana cream has won the Best Hashish title twice, in 1994 and 1996, at High Times magazine’s Cannabis Cup . Malana Trek This place is also apt for all adventure lovers since the route to Malana is famous for trekking.The temples in Malana - the Jamadagni Temple and the Shrine of Renuka Devi - serve as major attractions of the village. Built closely to each other, they are well known for the worship of various gods and goddesses which are highly respected by the locals, and a lot of care is taken with respect to its preservation. The trekking route to Malana is adorned with lush deodar vegetation along with a slight view of the Malana Dam that mesmerize people from time to time. Hope you explore this majestic land and uncover its secrets soon .
अध्यापक दिवस के शुभ अवसर पर हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति (यूथ विंग) के सदस्यों एवं नेहरू युवा केन्द्र के सदस्यों द्वारा रथ मैदान ढालपुर में दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान ज़िला के विभिन्न युवाओं, अध्यापक,अध्यापिकाओं नें रक्तदान किया। हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति यूथ विंग कुल्लू के अध्यक्ष राज सिंघानिया नें जानकारी देते हुए बताया की इन दो दिवसीय समारोह के पहले दिन रक्तदान शिविर का और दूसरे दिन फ्री स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि ज़िला कुल्लू के अस्पताल में आए दिन रक्त की आवश्यकता पढ़ती रहती है, और ब्लड बैंक का स्टॉक कम पड़ जाता है। इसी बात को मध्यनज़र रखते हुए इस तरह के शिविर का आयोजन किया गया है। इस दौरान अवसर पर सोनिका चन्द्रा ,बीजू सहित समिति युथ विंग कुल्लू इकाई एवं नेहरू युवा केन्द्र के सदस्य भी मौजूद रहे।
हिमाचल प्रदेश जिला कुल्लू में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। हादसे के मुताबिक़ एक पिकअप गहरी खाई में जा गिरी, जहां एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार यह हादसा आनी लुहरी मार्ग पर निमला के समीप हुआ जहां 500 मीटर खाई में एक पिकअप गाड़ी जा गिरी जिसमें 2 लोग सवार थे। यह घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलने के बाद लोगों और प्रशासन के रेस्क्यू दल ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल को खाई से बाहर निकाला। घायल को इलाज के लिए आनी अस्पताल में भर्ती कर दिया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और अब पुलिस दुर्घटना के कारणों की छानबीन कर रही है।
हिमाचल प्रदेश ज़िला कुल्लू में रविवार को कुछ लोगों ने एक शर्मनाक घटना को अंजाम दे दिया। कुल्लू के गैमन ब्रिज के पास लोगों ने एक बेकसूर कंडक्टर को बच्चा चोर समझकर पूरी बेरहमी के साथ पीटा। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि रविवार सुबह कुल्लू थाने पर सूचना मिली के गैमन पुल के पास कुछ लोग एक अनजान व्यक्ति को बच्चा चोर समझ कर उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। इस पर पुलिस थाना कुल्लू की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और व्यक्ति को पुलिस थाने लाकर उससे पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि यह व्यक्ति बिलासपुर का रहने वाला है और एक ट्रक कंडक्टर है, जो वहां पानी की टंकी से पानी पीने गया था। जहां पर एक बच्चा भी मौजूद था। इस व्यक्ति ने उस बच्चे से हंसकर नमस्ते बोला और पानी की टंकी के बारे में पूछा जिस पर वह बच्चा डर गया और चिल्लाने लगा। बच्चे से पूछने पर पता चला कि वह इसलिए चिल्लाया क्योंकि उसे उसके माता-पिता ने बताया था कि आजकल यहां बच्चा चोर घूम रहे हैं। वहां मौजूद व्यक्तियों ने उस व्यक्ति के पास इत्र की शीशी को बेहोशी की दवा बता कर कंडक्टर के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस पर उन सभी व्यक्तियों जिन्होंने बिना पुलिस से मदद लिए अपने हाथ में कानून लेने की कोशिश की, के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज़ किया है। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जिन लोगो ने उसके साथ मारपीट की है उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। वहीं पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने आम जनता से भी अपील की है कि अफवाहों से बचें। यदि ऐसा कोई मामला लगता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें और कानून को अपने हाथ में न ले।
हिडिम्बा देवी मंदिर उत्तर भारत में हिमाचल प्रदेश राज्य के मनाली में स्थित है। यह एक प्राचीन गुफा मंदिर है, जो भारतीय महाकाव्य महाभारत के भीम की पत्नी हिडिम्बी देवी को समर्पित है। यह मनाली में सबसे लोकप्रिय मंदिरों में से एक है। इसे ढुंगरी मंदिर (Dhungiri Temple) के नाम से भी जाना जाता है। मनाली घूमने आने वाले सैलानी इस मंदिर को देखने जरूर आते हैं। यह मंदिर एक चार मंजिला संरचना है जो जंगल के बीच में स्थित है। स्थानीय लोगों ने मंदिर का नाम आसपास के वन क्षेत्र के नाम पर रखा है। हिल स्टेशन में स्थित होने के कारण बर्फबारी के दौरान इस मंदिर को देखने के लिए भारी संख्या में सैलानी यहां जुटते हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस मंदिर में देवी की कोई मूर्ति स्थापित नहीं है बल्कि हिडिम्बा देवी मंदिर में हिडिम्बा देवी के पदचिह्नों की पूजा की जाती है।’हिडिम्बा देवी मंदिर का निर्माण हिमालय पर्वतों के कगार पर डुंगरी शहर के पास एक पवित्र देवदार के जंगल के बीच में कराया गया है। माना जाता है कि भीम और पांडव मनाली से चले जाने के बाद हिडिम्बा राज्य की देखभाल के लिए वापस आ गए थे। ऐसा कहा जाता है कि हिडिम्बा बहुत दयालु और न्यायप्रिय शासिका थी। जब उसका बेटा घटोत्कच बड़ा हुआ तो हिडिम्बा ने उसे सिंहासन पर बैठा दिया और अपना शेष जीवन बिताने के लिए ध्यान करने जंगल में चली गयी। हिडिम्बा अपनी दानवता या राक्षसी पहचान मिटाने के लिए एक चट्टान पर बैठकर कठिन तपस्या करती रही। कई वर्षों के ध्यान के बाद उसकी प्रार्थना सफल हुई और उसे देवी होने का गौरव प्राप्त हुआ। हिडिम्बा देवी की तपस्या और उसके ध्यान के सम्मान में इसी चट्टान के ऊपर इस मंदिर का निर्माण 1553 में महाराजा बहादुर सिंह ने करवाया था। मंदिर एक गुफा के चारों ओर बनाया गया है। मंदिर बनने के बाद यहां श्रद्धालु हिडिम्बा देवी के दर्शन पूजन के लिए आने लगे। हिडिम्बा मंदिर पांडवों के दूसरे भाई भीम की पत्नी हिडिम्बा को समर्पित है। हिडिम्बा एक राक्षसी थी जो अपने भाई हिडिम्ब के साथ इस क्षेत्र में रहती थी। उसने कसम खाई थी कि जो कोई उसके भाई हिडिम्ब को लड़ाई में हरा देगा, वह उसी के साथ अपना विवाह करेगी। उस दौरान जब पांडव निर्वासन में थे, तब पांडवों के दूसरे भाई भीम ने हिडिम्ब की यातनाओं और अत्याचारों से ग्रामीणों को बचाने के लिए उसे मार डाला और इस तरह महाबली भीम के साथ हिडिम्बा का विवाह हो गया। भीम और हिडिम्बा का एक पुत्र घटोत्कच हुआ, जो कुरुक्षेत्र युद्ध में पांडवों के लिए लड़ते हुए मारा गया था। देवी हिडिम्बा को समर्पित यह मंदिर हडिम्बा मंदिर के नाम से जाना जाता है। हिडिम्बा देवी मंदिर की खासियत यह है कि इस मंदिर का निर्माण पगोडा शैली (Pagoda Style) में कराया गया है जिसके कारण यह सामान्य मंदिर के काफी अलग और लोगों के आकर्षण का केंद्र है। यह मंदिर लकड़ी से बनाया गया है और इसमें चार छतें हैं। मंदिर के नीचे की तीन छतें देवदार की लकड़ी के तख्तों से बनी हैं और चौथी या सबसे ऊपर की छत का निर्माण तांबे एवं पीतल से किया गया है। मंदिर के नीचे की छत यानि पहली छत सबसे बड़ी, उसके ऊपर यानि दूसरी छत पहले से छोटी, तीसरी छत दूसरे छत से छोटी और चौथी या ऊपरी छत सबसे छोटी है, जो कि दूर से देखने पर एक कलश के आकार की नजर आती है। हिडिम्बा देवी मंदिर 40 मीटर ऊंचे शंकु के आकार का है और मंदिर की दीवारें पत्थरों की बनी हैं। मंदिर के प्रवेश द्वार और दीवारों पर सुंदर नक्काशी की गई है। मंदिर में एक लकड़ी का दरवाजा लगा है जिसके ऊपर देवी, जानवरों आदि की छोटी-छोटी पेंटिंग हैं। चौखट के बीम में भगवान कृष्ण की एक कहानी के नवग्रह और महिला नर्तक हैं। मंदिर में देवी की मूर्ति नहीं है लेकिन उनके पदचिन्ह पर एक विशाल पत्थर रखा हुआ है जिसे देवी का विग्रह रूप मानकर पूजा की जाती है। मंदिर से लगभग सत्तर मीटर की दूरी पर देवी हिडिम्बा के पुत्र घटोत्कच को समर्पित एक मंदिर है।हर साल श्रावण के महीने में मंदिर में हिडिम्बा देवी मंदिर में एक उत्सव का आयोजन किया जाता है। माना जाता है कि यह उत्सव राजा बहादुर सिंह की याद में मनाया जाता है जिसने इस मंदिर का निर्माण कराया था। इसलिए स्थानीय लोगों ने इस मेले का नाम रखा है- बहादुर सिंह रे जातर (Bahadur Singh Re Jatar)। इसके अलावा यहां 14 मई को हिडिम्बा देवी के जन्मदिन के अवसर पर एक अन्य मेले का आयोजन किया जाता है। इस दौरान स्थानीय महिलाएं डूंगरी वन क्षेत्र में संगीत और नृत्य के साथ जश्न मनाती हैं। कहा जाता है कि मंदिर लगभग 500 साल पुराना है। श्रावण मास में आयोजित होने वाले मेले को सरोहनी मेला (Sarrohni Mela) के नाम से जाना जाता है। यह मेला धान की रोपाई पूरा होने के बाद आयोजित होता है। इसके अलावा नवरात्र के दौरान भी मंदिर में दशहरा महोत्सव का आयोजन होता है जिसमें दर्शन के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगती है।
मोहबबत में नहीं है फ़र्क जीने और मरने का, उसी को देख कर जीते हैं जिस क़ाफ़िर पे दम निकले... मिर्ज़ा ग़ालिब का ये शेर अटल के जीवन की हकीकत था। अटल बिहारी वाजपेयी की प्रेम कहानी निःसंदेह देश के राजनीतिक हलके में घटी सबसे सुंदर प्रेम कहानी थी। 1940 के दशक में अटल और राजकुमारी कौल दोनों एक ही वक्त ग्वालियर के एक ही कॉलेज में पढ़े थे। ये वो दौर था जब एक लड़के और लड़की की दोस्ती समाज को नागवार हुआ करती थी। प्रेम होने पर भी अक्सर लोगों में इजहार करने का हौसला नहीं हुआ करता था, पर अटल तो अटल थे। एक दिन लाइब्रेरी में एक किताब के भीतर राजकुमारी के लिए एक लव लेटर ररख दिया। इसके बाद शुरू हुआ जवाब का इन्तजार। दरअसल राजकुमारी ने अटल को जवाब किताब के अंदर ही रखकर दिया था, किन्तु वो अटल तक पहुंचा ही नहीं। जब अटल को इस हकीकत का पता चला तब तक समय का पहिया कई वर्ष आगे बढ़ चूका था। इस बीच राजकुमारी के पिता ने उनकी शादी एक शिक्षक ब्रिज नारायण कौल से करवा दी।हालंकि ये भी कहा जाता है कि राजकुमारी कौल भी अटल से शादी करना चाहती थीं, पर परिवार को अटल मंजूर नहीं थे। राजकुमारी कौल की शादी के बाद अटल बिहारी वाजपेयी ने ताउम्र शादी नहीं की। करीब डेढ़ दशक बाद जब दोनों फिर मिले तब तक अटल सांसद बन चुके थे। राजकुमारी कौल भी पति के साथ दिल्ली में बस चुकी थी। मोरारजी देसाई की सरकार में जब अटल बिहारी वाजपेयी विदेश मंत्री हुए तो कौल परिवार लुटियंस जोन में उनके साथ आकर रहने लगा। वर्ष 2014 में जब राजकुमारी कौल की मौत हुई तो इंडियन एक्सप्रेस ने छापा - "राजकुमारी कौल वह अटल जी के जीवन की डोर थीं। वह उनके घर की सबसे महत्वपूर्ण सदस्य और उनकी सबसे घनिष्ठ मित्र भी थीं। " दीनदयाल उपाध्याय की मौत के बाद जब अटल बिहारी वाजपेयी का नाम संघ अध्यक्ष के लिए उठने लगा, तो उनका विरोध किया गया। दरअसल अटल गैरपरंपरागत जीवनशैली और मिसेज कौल के साथ उनके संबंधों के कारण जनसंघ में उनका विरोध हुआ था और बलराज मधोक जैसे लोगों ने खुलकर उनके और राजकुमारी कौल के सम्बन्ध को लेकर सवाल उठाये थे।
एसपी कुल्लू ने जिला में सक्षम महिला पुलिस कर्मियों की एक विशेष टीम तैयार की है। ये टीम बाइक पर पेट्रोलिंग कर महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगी। एसपी कुल्लू द्वारा "शक्ति स्क्वाड" का गठन किया गया है , जिसमे ऐसी महिला पुलिस अधिकारियों का चयन किया गया है, जो मोटरसाइकिल द्वारा विभिन्न स्थानों में नियमित पेट्रोलिंग कर महिलाओं ओर छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित कर सके।
आज हम आपको दर्शन करवाने जा रहें हैं वशिष्ठ मंदिर की जो हमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के वशिष्ठ गांव में है।यह मंदिर मनाली से करीब 6 किलोमटेर दूर ब्यास नदी के तट पर स्तिथ है। शिष्ठ मंदिर 4000 साल से अधिक पुराना माना जाता है।पौराणिक कथाओं के अनुसार, ऋषि वशिष्ठ जो हिंदू धर्म के मुख्य 7 ऋषियों में एक थे, उन्होंने अपने पुत्र की विश्वामित्र ( एक हिंदू ऋषि ) द्वारा हत्या किए जाने के बाद नदी में कूद कर जान देने का प्रयास किया। किन्तु पानी के बहाव में ऋषि बहते गए और इस गांव में आकर बच गए, इसलिए इस गांव को वशिष्ठ गांव कहा जाता है। इसके बाद ऋषि वशिष्ठ ने इस गांव में अपने जीवन की एक नई शुरूआत की। इस घटना के बाद यहां बहने वाली व्यास नदी को विपाशा नदी के नाम से पुकारा जाने लगा था जिसका अर्थ होता है - बंधनों से मुक्त। वर्तमान में विपाशा नदी को व्यास नदी के नाम से जाना जाता है। वशिष्ठ गाँव ब्यास नदी के उस पार मनाली से लगभग 3 किमी दूर स्थित एक छोटा सा गाँव है।वशिष्ट गाँव के बारे में कहा जाता है कि इस गाँव के नजदीक छोइड़ नामक झरना है, उस झरने में लोग अपने -बच्चों को मुन्ड़न कराने लाते है। यहाँ मुन्डन कराये बच्चों के बारे में कहते है कि उन्हे भूत प्रेत के ड़र से मुक्ति मिल जाती है। यह खूबसूरत गाँव अपने शानदार गर्म पानी के झरनों और वशिष्ठ मंदिर के लिए प्रसिद्ध है। मंदिर परिसर में स्थित झरने के पानी में बहुत अच्छी उपचार शक्तियां हैं, जो कई त्वचा रोगों और अन्य संक्रमणों को ठीक कर सकती हैं। यहां तुर्की शैली के स्नान घर उपलब्ध हैं, जिनमें झरनों का गर्म पानी होता है। पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए अलग-अलग स्नान घर हैं, जो वर्षों से सुसज्जित हैं। मुख्य मन्दिर के ठीक सामने एक अन्य मन्दिर बना है, जिसे श्रीराम जी का मन्दिर बताया जाता है। वशिष्ठ गांव में कई मंदिर हैं जो एक स्थानीय संत वशिष्ठ और भगवान राम को समर्पित हैं। यह मन्दिर लोक शैली में बनाया गया है। मन्दिर में लगायी गयी लकड़ियों में शानदार नक्काशी की गयी है। यहां गेस्ट हाउस लंबे प्रवास के लिए उपलब्ध हैं। (एक महीने 4 से 4 महीने तक)
प्रदेश सरकार ने समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को गम्भीर रोग की स्थिति में त्वरित सहायता पंहुचाने के उद्देश्य से ‘सहारा’ योजना आरम्भ हो गई है। योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के रोगियों को शीघ्र सहायता प्रदान की जाएगी। सहारा योजना पूरे प्रदेश में 15 जुलाई, 2019 से आरम्भ कर दी गई है। योजना के तहत कैंसर, पार्किंसनस रोग, लकवा, मस्कुलर डिस्ट्राफी, थैलेसिमिया, हैमोफिलिया, रीनल फेलियर इत्यादि ये ग्रस्त रोगियों को वित्तीय सहायता के रूप में 2000 रुपए प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे। योजना के तहत किसी भी आयुवर्ग का इन रोगों से ग्रस्त रोगी आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकता है। इस योजना के तहत बीपीएल परिवार से सम्बन्धित रोगियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। रोगी को अपना चिकित्सा सम्बन्धी रिकाॅर्ड, स्थाई निवासी प्रमाण पत्र, फोटोयुक्त पहचान पत्र, बीपीएल प्र्रमाण पत्र अथवा पारिवारिक आय प्रमाण पत्र तथा बैंक शाखा का नाम, अपनी खाता संख्या, आईएफएससी कोड से सम्बन्धित दस्तावेज प्रदान करने होंगे। चलने-फिरने में असमर्थ रोगी के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी जीवित होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। सहारा योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र रोगी को अपना आवेदन सभी दस्तावेजों सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाना होगा। आशा कार्यकर्ता व बहुदेशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी रोगी के सभी दस्तावेज खण्ड चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। खण्ड चिकित्सा अधिकारी इन दस्तावेजों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय को प्रेषित करेंगे। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेेदन पत्र जिला स्तर के अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा हेल्थ वेलनेस केन्द्रों में 03 अगस्त, 2019 से उपलब्ध होंगे। जिला चिकित्सा अधिकारी सोलन डाॅ. आर.के. दरोच ने सहारा योजना के विषय में अधिक जानकारी देते हुए कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना से जिला के सभी लोगों को अवगत करवाने के लिए विभाग ने आशा कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर जागरूक बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सहारा योजना के तहत पात्र रोगियों को 2000 रुपए प्रतिमाह की वित्तीय सहायता आरटीजीएस के माध्यम से ही उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि सहारा योजना के विषय में पूरी जानकारी प्राप्त करें ताकि आवश्यकता के समय विभिन्न गम्भीर रोगों से पीड़ित रोगियों के परिजनोें को जानकारी देकर लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन के कार्यालय के कक्ष संख्या 132 में योजना के सम्बन्ध में सम्पर्क किया जा सकता है। डाॅ. आर.के. दरोच ने कहा कि सहारा योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने एवं उनकी देखभाल की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगी।
राज्यसभा में बुधवार को मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक, 2019 पारित हो गया। यह न केवल एक मोटर वाहन अधिनियम है, बल्कि एक सड़क सुरक्षा बिल भी है। इस बिल का मकसद सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है, इसके लिए नियमों को और कड़ा किया गया है। वहीं जुर्माने में भी वृद्धि की गई है। जानिए क्या है मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक, 2019 में यातायात नियमों और विनियमों के उल्लंघन के लिए न्यूनतम जुर्माना 100 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया गया है। कई अपराधों के लिए अधिकतम जुर्माना 10,000 रुपए तय किया गया है। बिना लाइसेंस के वाहन चलाने के मामले में जुर्माना 500 रुपए से बढ़ाकर 5,000 रुपए कर दिया गया है। सीट बेल्ट नहीं पहनने पर 1,000 रुपए का जुर्माना लगेगा। यह अब तक केवल 100 रुपए था। शराब पीकर वाहन चलाने के मामलों में जुर्माना 2,000 रुपए से 10,000 रुपए तक का है। खतरनाक ड्राइविंग के लिए जुर्माना 5,000 रुपए है। इमरजेंसी वाहनों को पास नहीं देने पर 10 हजार रुपए जुर्माना के रूप में लगेगा। पिछले कानून के तहत ऐसा कोई प्रावधान नहीं था। ओवर-स्पीडिंग के मामलों में चालक को हल्के मोटर वाहनों जैसे कारों के लिए 1,000 रुपए और भारी वाहनों के लिए 2,000 रुपए का जुर्माना देना होगा। रेसिंग में लिप्त पाए जाने पर चालक को 5,000 रुपए का जुर्माना देना होगा। यदि आपके वाहन का बीमा कवरेज समाप्त हो गया है और आप अभी भी इसे चला रहे हैं, तो आपको 2,000 रुपए का जुर्माना देना होगा। जुर्माने में हर साल 10 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। मौजूदा कानून के तहत हिट-एंड-रन मामलों में क्षतिपूर्ति 25,000 रुपए है। इसे बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दिया गया है। चोटों के मामलों में, मुआवजा 12,500 रुपए से बढ़ाकर 50,000 रुपए कर दिया गया है। सभी सड़क उपयोगकर्ताओं को अनिवार्य बीमा कवरेज और सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों को मुआवजा प्रदान करने के लिए केंद्रीय स्तर पर एक मोटर वाहन दुर्घटना निधि बनाई जाएगी।
हिमाचल में स्क्रब टायफस बीमारी से निपटने की तैयारी व नियंत्रण को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। आरडी धीमान ने कहा कि स्क्रब टायफस बीमारी की जांच व इलाज की सुविधा सरकारी अस्पतालों में निशुल्क उपलब्ध है और सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में इसके इलाज के लिए दवाइयों भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में जनवरी, 2019 से अब तक स्क्रब टायफस के 220 मामले दर्ज किए गए हैं। बिलासपुर में सर्वाधिक मामले दर्ज हुई हैं। आरडी धीमान ने कहा कि पिछले चार सालों में स्क्रब टायफस के मामलों में वृद्धि हुई हैं। स्क्रब टायफस फैलाने वाला पिस्सू शरीर के खूले भागों को ही काटता है। इसके लिए उन्होंने लोगों को सलाह दी घरों के आसपास खरपतवार आदि न उगने दें व शरीर की सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि 104 से 105 डिग्री का तेज बुखार, सिर व जोड़ों में दर्द व कंपकंपी, शरीर में ऐंठन, अकड़न या शरीर टूटा हुआ लगना आदि स्क्रब टायफस के लक्षण हैं। यदि ये लक्षण दिखाई दें तो तुरंत नज़दीकी अस्प्ताल में संपर्क करें।
कहा जाता है कण-कण में शंकर है। चारों दिशाओं में भगवान शिव अपने भक्तों की परेशानियों को हरने के लिए विराजमान है। शिव के अनेक अद्भुत मंदिर है उन्हीं में से एक है हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से 14 किमी। दूर पहाड़ी पर बना बिजली महादेव मंदिर, जहां शिवलिंग पर हर 12 साल के बाद आसमानी बिजली गिरती है, यहां भगवान शिव कुछ अलग तरीके से अपने भक्तों को दर्शन देते हैं। ऐसी है पौराणिक मान्यता किवदंतियों के अनुसार यहां एक बड़ा अजगर रहता था। असल में अजगर कुलांत नाम का राक्षस था, जो रूप बदलने में माहिर थ। एक बार अजगर मथाण गांव में आ गया और ब्यास नदी के पास कुंडली मार कर बैठ गया। इससे नदी का पानी रुक गया और गांव डूबने लगा तब भगवान शिव ने भक्तों की मदद और लोगों की भलाई के लिए उस राक्षस का वध किया। भगवान शिव के त्रिशूल से राक्षस का वध करने के बाद कुलांत राक्षस का बड़ा शरीर पहाड़ बन गया। इसके बाद शिवजी ने इंद्र को आदेशित किया कि हर 12 साल में एक बार इस जगह पर बिजली गिराएं। मान्यता है कि तभी से यह सिलसिला जारी है। हिमाचल के कुल्लू में स्थित इस अनोखे मंदिर का नाम 'बिजली महादेव मंदिर' है। यह जगह समुद्र स्तर 2450 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। शीत काल में यहां भारी बर्फबारी होती है। शिवजी का यह मंदिर ब्यास और पार्वती नदी के संगम के नजदीक एक पहाड़ पर बना है। मंदिर तक पहुंचने के लिए कठिन चढ़ाई चढ़नी होती है। पूरी कुल्लू घाटी में ऐसी मान्यता है कि यह घाटी एक विशालकाय सांप का रूप है। इस सांप का वध भगवान शिव ने किया था। जिस स्थान पर मंदिर है वहां शिवलिंग पर हर बारह साल में भयंकर आकाशीय बिजली गिरती है। आसमानी बिजली गिरने की वजह से शिवलिंग चकनाचूर हो जाता है।पुजारी खऩ्डित शिवलिंग को मक्खन से जोड़ते हैं जिस से शिवलिंग फिर सामान्य हो जाता है। यहां लंबी ध्वज़(छड़ी) है। इस ध्वज़ (छड़ी) के बारे में कहा जाता है बिजली कड़कने पर इसमें जो तरंगे उठती है वे भगवान का आशीर्वद होता है। हर मौसम में दूर-दूर से लोग बिजली महादेव के दर्शन करने आते हैं।
बंजार के भाजपा नेता और नेत्री का अश्लील एमएमएस वायरल करने के आरोप में पुलिस ने एक स्थानीय निवासी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के नौसार पुलिस ने 28 वर्षीय गुड्डू सेठी को गिरफ्तार किया है । बताया जा रहा है कि सेठी ने ही इस वीडियो को व्हाट्स एप ग्रुप्स में शेयर किया था । एसपी गौरव सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है । बताया जा रहा है कि पुलिस अभी काफी और लोगों से पूछताछ कर रही है और इस मामले में कई और गिरफ्तारियां भी हो सकती है ।
Doctors unhappy with National Medical Commission Bill OPDs in government hospitals across India will be shut on Wednesday as part of protests against the National Medical Commission (NMC) Bill. IMA believe that this bill will encourage quacks, so the the Indian Medical Association (IMA) has called for a nationwide 24-hour withdrawal of non-essential services. The OPDs will be shut from 6 a.m. on Wednesday till 6 a.m. on Thursday. However, emergency, casualty, ICU and related services will function normally. NMC Bill was passed in the Lok Sabha on Monday,
हिमाचल प्रदेश की हरियाली बढ़ाने के लिए यूं तो वन विभाग हर साल हर संभव प्रयास करता है। पर अब नई योजना से यह जन अभियान बन सकेगा। अब नवजात कन्या के नाम पर बूटा लगाकर हिमाचल प्रदेश में हरियाली बढ़ाई जाएगी । हिमाचल इस तरह की अनूठी पहल करने जा रहा है। प्रदेश में जहां भी बेटी पैदा होगी, उस परिवार को वन विभाग पौधा भेंट करेगा। इसे संबंधित क्षेत्र में रोपा जाएगा। कन्या कहां पैदा हुई, इसका पता लगाने की जिम्मेदारी वन रक्षक की रहेगी। वह पंचायतों से लेकर तमाम विभागों से संपर्क में रहेगा। किस प्रकार की भूमि में कौन से पौधे रोपे जाएंगे, यह जल्द ही तय होगा। इस सिलसिले में सरकार ने प्रारंभिक खाका खींच लिया है। इस योजना का नाम ‘एक बूटा बेटी के नाम’ होगा। इसे मंजूरी के लिए सरकार के पास भेजा जाएगा। रोपे पौधे की देखभाल बेटी के मां-बाप करेंगे। बजट सत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नई योजना शुरू करने का ऐलान किया था। इसका प्रस्ताव तैयार किया गया है। जैसे ही सरकार स्वीकृति देगी, यह धरातल पर उतरेगी।
बिजली खपत पर रहेगी निगरानी अब आप जल्द ही मोबाइल फ़ोन के ज़रिये अपने घर और कार्यालय में हो रही बिजली की खपत में नज़र रख सकेंगे। इसके लिए हिमाचल सरकार सभी पुराने मीटरों को बदल कर स्मार्टबिजली मीटर लगाने जा रही है। राज्य बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक जे पी कालटा ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने का काम जल्द शुरू होगा। एक मोबाइल एप्लीकशन करनी होगी डाउनलोड स्मार्ट बिजली मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को एक मोबाइल ऐप्प अपने फ़ोन पर डाउनलोड करनी होगी। इसकी मदद से उपभोक्ता किसी भी समय यह जान सकेंगे कि उन्होंने कितनी बिजली इस्तेमाल की। इस मीटर को उपभोक्ता प्री-पेड मीटर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकेंगे। प्री-पेड मीटर मोबाइल फ़ोन की तरह ही इस्तेमाल होंगे। इसके अलावाउपभोक्ताओं को बिल जमा करवाने का विकल्प भी मिलेगा। अब रीडिंग लेने के लिए उपभोक्ताओं के घर नहीं जायेंगे बिजली बोर्ड कर्मचारी स्मार्ट बिजली मीटर लगने के बाद बिजली बोर्ड कर्मचारियों को उपभोक्ता के घर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। इस मीटर से ऑनलाइन रीडिंग ले ली जाएगी। लो वोल्टेज, बिजली बंद होने और बिजली चोरी होने की भी कण्ट्रोल रूम में जानकारी पहुंचेगी। बिल जमा न करने पर कंट्रोल रूम से ही कनेक्शन काट लिया जाएगा। मीटर लगाने के लिए उपभोक्ताओं को भी चुकाना होगा शुल्क एक स्मार्ट बिजली मीटर 2800 से 3000 रूपए में पडेगा। इसके लिए केंद्र करीब 1200 रूपए प्रति मीटर सब्सिडी देगा। शेष खर्च राज्य बिजली बोर्ड और उपभोक्ताओं को उठाना पडेगा। पुराने बिजली मीटरों की राशि उपभोक्ताओं के शेयर में एडजेस्ट करने की भी योजना है। 2022 तक लगेंगें प्रदेश में 24 लाख स्मार्ट बिजली मीटर पहले चरण में शिमला और धर्मशाला दोनों शहरों में इस साल 1.35 लाख मीटर बदले जायेंगें। इसके बाद पुरे प्रदेश में साल 2021-22 तक 24 लाख स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का लक्ष्य है।
देवधरा हिमाचल प्रदेश के कने-कोने में देवता विराजमान है। हिमाचल प्रदेश के हर हिस्से में अलग-अलग धार्मिक स्थल व मंदिर स्थित हैं। हर मंदिर का अपना एक रहस्य है और हर मंदिर के साथ जुडी है लोगों की अटूट आस्था और विश्वास। पर आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हिमाचल प्रदेश में एक ऐसा ज़िला हैं जहां लोग राक्षसी की पूजा करते हैं। जी हाँ आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको हिडिम्बा देवी मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं। हिडिम्बा देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश के ज़िला मनाली में स्थित है। इसे ढुंगरी मंदिर (Dhungiri Temple) के नाम से भी जाना जाता है। हिडिम्बा देवी मंदिर में हिडिम्बा देवी के पदचिह्नों की पूजा की जाती है।इस मन्दिर का निर्माण 1553 ईस्वी में महाराज बहादुर सिंह ने कराया था। पौराणिक कथाओं के अनुसार हिडिम्बा एक राक्षसी थी जो अपने भाई हिडिम्ब के साथ इस क्षेत्र में रहती थी। उसने कसम खाई थी कि जो कोई उसके भाई हिडिम्ब को लड़ाई में हरा देगा, वह उसी के साथ अपना विवाह करेगी। उस दौरान जब पांडव वनवास काट रहे थे, तब पांडवों के दूसरे भाई भीम ने हिडिम्ब की यातनाओं और अत्याचारों से ग्रामीणों को बचाने के लिए उसे मार डाला और इस तरह महाबली भीम के साथ हिडिम्बा का विवाह हो गया। भीम और हिडिम्बा का एक पुत्र घटोत्कच हुआ, जो कुरुक्षेत्र युद्ध में पांडवों के लिए लड़ते हुए मारा गया था। कहा जाता है कि भीम ने हिडिम्ब को मनाली के इसी स्थान पर मारा था। देवी हिडिम्बा को समर्पित यह मंदिर हडिम्बा मंदिर के नाम से जाना जाता है। विशेषताएं:- हिडिम्बा मंदिर पांडवों के दूसरे भाई भीम की पत्नी हिडिम्बा को समर्पित है। मंदिर लगभग 500 साल पुराना है। कुल्लू राजघराने के ही राजा बहादुर सिंह ने हिडिम्बा देवी की मूर्ति के पास मंदिर बनवाया था। मंदिर की दीवारों पर सैकड़ों जानवरों के सींग लटके हुए हैं। हिडिम्बा देवी मंदिर 40 मीटर ऊंचे शंकु के आकार का है और मंदिर की दीवारें पत्थरों की बनी हैं। मंदिर के प्रवेश द्वार और दीवारों पर सुंदर नक्काशी की गई है। इस मंदिर का निर्माण पगोडा शैली (Pagoda Style) में कराया गया है यह मंदिर लकड़ी से बनाया गया है और इसमें चार छतें हैं। मंदिर में देवी की मूर्ति नहीं है लेकिन उनके पदचिन्ह पर एक विशाल पत्थर रखा हुआ है, जिसे देवी का विग्रह रूप मानकर पूजा की जाती है। कहा जाता है कि राजा ने इस मंदिर को बनवाने के बाद मंदिर बनाने वाले कारीगरों के सीधे हाथों को काट दिया ताकि वह कहीं और ऐसा मंदिर न बना सकें। हिडिम्बा देवी के जन्मदिन के मौके पर ढूंगरी मेले का आयोजन किया जाता है। लोक कथाओं के अनुसार, हिडिम्बा एक राक्षसी थी, जिसके भाई हिडम्ब का राज मनाली के आसपास के पूरे इलाके में था। हिडिम्बा ने महाभारत काल में पांचों पांडवों में सबसे बलशाली भीम से शादी की थी। इस मंदिर तक पहुंचने के लिए तीनों मार्ग यानी हवाई, ट्रेन और सड़क माध्यमों से मनाली आने की सुविधा उपलब्ध है। मंदिर से लगभग सत्तर मीटर की दूरी पर देवी हिडिम्बा के पुत्र घटोत्कच को समर्पित एक मंदिर है। यह मंदिर पूरे हफ्ते खुला रहता है और किसी भी दिन बंद नहीं होता है। हिडिम्बा देवी मंदिर में प्रवेश के लिए किसी तरह की फीस नहीं लगती है। मंदिर सुबह आठ बजे खुलता है और शाम को छह बजे तक बंद हो जाता है। हर साल श्रावण के महीने में राजा बहादुर सिंह की याद में एक उत्सव मनाया जाता हैै। स्थानीय लोगों ने इस मेले का नाम रखा है- बहादुर सिंह रे जातर दिया हैै। मंदिर में दशहरा महोत्सव का आयोजन होता है जिसमें दर्शन के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगती है। श्रावण मास में धान की रोपाई पूरा होने के बाद सरोहनी मेले का आयोजन किया जाता हैै। सर्दियो में यहां काफी बर्फबारी होती है। मन्दिर सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक खुला रहता है।
State Bank of India, the country’s largest bank has waived charges on immediate payment services and real -time gross settlement (RTGS) transactions through internet and mobile banking. It is applicable with effect from July 1, 2019. This is not all, the bank has also decided not to charge any fee on fund transfer through mobile phones using immediate payment service (IMPS) w.e.f August 1, 2019. With a market share of around 25 percent, SBI is the India’s largest bank. At the end of FY 2018-19, the SBI has customers using internet banking were more than six crore customers and those who were availing mobile banking facility were around 1.41 crores. The bank’s decision to abolish charges on using internet and mobile banking will benefit million of customers. The bank has taken this decision after receiving guidelines from RBI to promote digital transactions.