कुल्लू: मनाली में ट्रक से मिला गौवंश, दो गिरफ्तार
सोमवार को मनाली की ओर जा रहें हरियाणा नंबर के ट्रक से 5 गाय एवं 6 बैल जीवित पाए गए। मनाली पुलिस द्वारा बुद्धा चौक, मनाली में नाकाबंदी की गई थी। करीब 09:20 बजे ट्रक HR 58E-4982 आया जिसे रुकने का संकेत देने पर चालक ट्रक को तेज़ी से आगे ले गया। लेकिन IPH रेस्ट हाउस के पास पुलिस टीम ने ट्रक को रोक लिया ओर उसकी छानबीन की जिसमें गौवंश पाया गया।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक HR नंबर का ट्रक, जिसमें गौवंश होने की आशंका है, मनाली की ओर आ रहा है। उक्त सूचना के आधार पर मनाली पुलिस द्वारा बुद्धा चौक, मनाली में नाकाबंदी की गई। करीब 09:20 बजे ट्रक HR 58E-4982 आया जिसमें पराली के नीचे 5 गाय एवं 6 बैल जीवित पाए गए। चालक की पहचान शौयब अली निवासी सहारनपुर (उ.प्र.) तथा परिचालक की पहचान अब्दुल वाहिद निवासी सहारनपुर (उ.प्र.) के रूप में हुई। इस संदर्भ में उपरोक्त दोनों के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 एवं धारा 8 हिमाचल प्रदेश गो-वध निषेध अधिनियम 1979 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। अभियोग की आगामी अन्वेषण प्रक्रिया जारी है।
