कुमारी सिमरन की दरख़ास्त हाई कोर्ट शिमला के डबल बेंच में भी ख़ारिज : अमित राणा

कुमारी सिमरन द्वारा डाडा सीबा रियासत को लेकर हाई कोर्ट में दी गई स्टे की अपील को हाई कोर्ट डबल बेंच ने भी ख़ारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि ये मामला पहले ही सुप्रीम कोर्ट तक दोनों पक्ष लड़ चुके हैं तथा राजा ब्रजेंद्रा सिंह को कोर्ट ने राजा हरमहेन्द्रा सिंह का अकेला वारिस घोषित किया है जिसका इंद्राज भी काग़ज़ात माल दर्ज हो चुका है। ग़ौरतलब रहे कि मीनाक्षी सिंह व उनके जीपीए इस अपील का हवाला देकर कई बार मीडिया के द्वारा अपना पक्ष रखतें रहें हैं ।
पिछले कुछ समय से राजा बृजेन्द्रा सिंह व उनके पोते युवराज मानवेन्द्र सिंह यहाँ पर सक्रिय हैं तथा कई लोग जिन्होंने उनकी ज़मीन पर क़ब्ज़े किए हैं, वे राजा बृजेन्द्रा सिंह के सम्पर्क में हैं। मीनाक्षी सिंह इसी अपील का हवाला देकर मीडिया में रियासत पर अपना दावा करती थी। हाल ही में ज़िला अदालत के एक फ़ैसले में शिवालिक स्कूल की बिल्डिंग को भी गिराने के आदेश दिए हैं जो राजा बृजेन्द्रा सिंह की ज़मीन पर बनी है ।
राजा बृजेन्द्रा सिंह के जीपीए अमित राणा से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि इस मामले का देश की सर्वोच्च अदालत में फ़ैसला हो चुका है तथा राजा बृजेंद्रा सिंह ही इस रियासत की देख रेख कर रहे हैं साथ ही जिन लोगों ने मीडिया में आकर राजा बृजेन्द्रा सिंह की छवि बिगाड़ने के लिए अभद्र व अपमानजनक टिप्पणी व बयान दिए थे, उस बारे में हाई कोर्ट ने हर बयान पर 10 करोड़ के मानहानि के मुकदमे की कार्यवाही शुरू कर दी है जिसके समन जल्द ही आरोपियों को भेज दिए जायेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें देश के कानून पर भरोसा है तथा हर कार्यवाही कानून के मुताबिक ही होगी ।