कुनिहार: बी एल स्कूल की भानुप्रिया परिहार और दीक्षित शर्मा का MBBS में हुआ चयन

बी एल स्कूल कुनिहार के दो बच्चों भानु प्रिया परिहार व् दीक्षित शर्मा का चयन MBBS के लिए हुआ है I यह जानकारी विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि विद्यालय के दो पूर्व छात्र-छात्रा का चयन MBBS के लिए हुआ है I उन्होंने यह भी बताया की भानु प्रिया परिहार का चयन इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला में व दीक्षित शर्मा का चयन पंडित जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज चंबा में हुआ है I विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने भानु प्रिया परिहार व उनके अभिभावक माता शीला देवी तथा दीक्षित शर्मा व उनके अभिभावक माता पूनम शर्मा पिता हीरा दत्त शर्मा को इस उपलब्धि की बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है I विद्यालय अध्यक्ष ने बताया कि इन दोनों बच्चों ने विद्यालय का, अपने माता पिता का, कुनिहार और जिला सोलन का नाम रोशन किया है साथ ही विद्यालय खुलने पर इन दोनों बच्चों और इनके अभिभावकों को विद्यालय में सम्मानित किया जायेगा I विद्यालय अध्यापक अभिभावक संघ अध्यक्ष रतन तंवर व् सभी सदस्यों, उप- प्रधानाचार्य पुर्षोत्तम लाल, मुख्याध्यापिका सुषमा और सभी अध्यापक वर्ग ने भानु प्रिया परिहार व् दीक्षित शर्मा को MBBS में चयन होने पर बधाई दी है।