कुनिहार: बी एल स्कूल कुनिहार के बच्चों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

- शैक्षणिक गतिविधि के अंतर्गत बी डी ओ कार्यालय, डाकघर, हस्पताल, राजदरबार और कृषि फार्म का किया भ्रमण
बी एल सेंट्रल पब्लिक स्कूल कुनिहार के बच्चों ने एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया I जानकारी देते हुए विद्यालय अध्यक्ष ने बताया कि कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक के बच्चों ने शैक्षणिक गतिविधि के अंतर्गत शनिवार को बी डी ओ कार्यालय, डाकघर, हस्पताल, राजदरबार और कृषि फार्म में जाकर शैक्षणिक भ्रमण किया I उन्होंने बताया कि यह शैक्षणिक भ्रमण शैक्षणिक गतिविधि प्रभारी इशान भाटिया की अगुवाई में किया गया I विद्यालय अध्यक्ष ने बताया कि इन सभी बच्चों को बी डी ओ कार्यालय कुनिहार, डाकघर, हस्पताल, राजदरबार और कृषि फार्म के आला आधिकारियों ने व्यवहारिक ज्ञान साझा किया I विद्यालय अध्यक्ष ने इस प्रकार शैक्षणिक भ्रमण के सफल आयोजन करवाने के लिए सभी अध्यापकों की प्रशंसा की I उन्होंने बताया की इन सभी बच्चों के साथ अध्यापक वर्ग भी मौजूद रहे I सभी बच्चे इस शैक्षणिक भ्रमण से खुश थे I विद्यालय अध्यापक संघ अध्यक्ष रतन तंवर, उप प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल और मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा ने भी सभी बच्चों और अध्यापकों शैक्षणिक भ्रमण के आयोजन करने के लिए बधाई दी और उनके कार्य की सराहना की I