कुनिहार: जाडली में आयोजित हुई नव चेतना समाज सेवा संगठन जिला सोलन की बैठक
( words)

नव चेतना समाज सेवा संगठन जिला सोलन की एक विशेष बैठक जाडली में संगठन अध्यक्ष देशराज भाटिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक बारे जानकारी देते हुए संगठन प्रवक्ता मान सिंह ने बताया कि बैठक में संगठन विस्तार बारे विस्तृत चर्चा करने के साथ विभिन्न सामाजिक समस्याओं पर विचार विमर्श कर संगठन के माध्यम से समस्याओं का हल करवाने बारे निर्णय लिया गया, तथा एक जुटता के साथ हर मुद्दे व समस्या को संबंधित विभाग व सरकार के समक्ष रखकर उसका हल करवाने पर सहमति दर्ज की गई। इस बैठक में संगठन के उपाध्यक्ष बलबंत सिंह,सचिव जोगिंद्र सिंह, सलाहकार व प्रवक्ता मान सिंह,कोषाध्यक्ष कमल चंद के अलावा सदस्य मदन लाल आदि मौजूद रहे।