कुनिहार: द एसवीएन स्कूल बडोरघाटी कुनिहार ने घोषित किया वार्षिक परीक्षा परिणाम
![Kunihar: The SVN School Badorghati Kunihar declared annual examination result.](https://firstverdict.com/resource/images/news/image35807.jpg)
सीबीएसई संचालित द एसवीएन स्कूल वडोर घाटी कुनिहार ने सत्र 2023_24 की परीक्षाओं का वार्षिक परिणाम घोषित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विद्यालय चेयर मैन टी सी गर्ग व पुष्पा गर्ग ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता एस एम सी अध्यक्ष मदन कपूर ने की। विद्यालय का नर्सरी से नवमीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा I जानकारी देते हुए विद्यालय निदेशक लुपीन गर्ग ने बताया की इस वर्ष विद्यालय का वार्षिक परिणाम वहुत ही सराहनीय रहा है। विद्यालय के अध्यापक व स्कूल प्रबंधन ने निर्धारित समय पर परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया। द एसवीएन विद्यालय में कक्षा नौ तक के सभी बच्चे पास हुए है। विद्यालय चेयर मैन टी सी गर्ग ने विद्यालय प्रबंधन समिति सहित इस उपलब्धि के लिए बच्चों तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी।उनकी कड़ी मेहनत व लगन की प्रशंसा करते हुए अपने संबोधन में कहा कि इस विद्यालय का परीक्षा परिणाम हर वर्ष सराहनीय रहता है। यह विद्यालय पढ़ाई खेलकूद व अन्य गतिविधयों में भी हमेशा अव्वल रहता है यह विद्यालय जिला व प्रदेशभर में नाम रोशन करता आ रहा है।
प्रधानाचार्य उमा शर्मा व स्कूल प्रबंधक समिति के अध्यक्ष मदन कपूर ने सभी बच्चों को वार्षिक परीक्षाओं में पास होने पर बधाई दी। वहीं इस मौके पर निदेशक लूपिन गर्ग, उमा यादव, मदन कपूर, पुष्पा गर्ग सहित बच्चो के अभिभावक मौजूद रहे।