कुनिहार: राज्य विद्युत बोर्ड पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक का हुआ आयोजन
विद्युत बोर्ड पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की उप इकाई कुनिहार की मासिक बैठक अध्यक्ष ई. रत्न तंवर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें कुनिहार, सुबाथु, डुमेहर, जाबल, जमरोट, बरावरी, जाड़ली, घाघर, कुफ्टू आदि स्थानों से भारी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया, इकाई महासचिव रमेश नाथ कश्यप ने सभी सदस्यों का बैठक में आने के लिए आभार व्यक्त करते हुए स्वागत किया।
इस अवसर पर इकाई अध्यक्ष ई. रत्न तंवर ने सदस्यों के साथ विचार विमर्श करके उनकी बहुत सी समस्याओं का समाधान किया। बैठक में उठी ज्वलंत मांगो जैसे 1 जनवरी 2016 से 31 जनवरी 2022 तक की संशोधित लीव एनकैशमेन्ट, ग्रेच्युटी तथा कम्युटेशन का लाभ जल्द पेंशनर्स के खाते में डालना, मई 2022 के बाद रिटायर हुए पेंशनर्स को ग्रेच्युटी तथा लीव एनकेशमैन्ट की लम्बित अदायगी का तुरन्त भुगतान करना, पैन्शन पेमेन्ट स्लिप में दर्शाए गए एरियर सम्बन्धित समयावधि का उल्लेख करना, कार्यरत कर्मचारियों को OPS लागू करना, आऊट सोर्स कर्मचारियों की सेवा प्रदान करने के लिए स्थाई नीति का बनाया जाना, तथा सभी खाली पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करने की मांग की गई।
बैठक में ई. रत्न तंवर, रमेश कश्यप, ई. रुपेन्द्र कौशल, ई. आर. पी. तनवार, ई. राजेन्द्र कुमार तनवर, प्रेमसिंह चौहान, सन्तराम कश्यप, नरेन्द्रपाल, रूपराम पाल, ओमी दत्त, भुपेन्द्र पाठक, दलीप, कृष्णचन्द, रामदास तनवार, गोपाल गर्ग, सुरेश कुमार, सालिगराम, हेमचन्द तनवर, ऋषी राम, मोहेन्द्र, देशराज पाठक, शीश राम, भगवान दास, कमलकांत, देवीसिंह, जसपाल सिंह, दलवीर सिंह, रमेश चौधरी, बलबीर सिंह, नानक चन्द, राम रत्न ठाकुर, बाला दत्त, लीला दत्त, ओम प्रकाश, राम प्रकाश सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
