कुनिहार : बी एल स्कूल कुनिहार में मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस

बी एल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया I जानकारी देते हुए विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया की विद्यालय में 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया I इस अवसर पर राज कुमार राष्ट्रीय बास्केट बॉल कोच कम शारीरिक शिक्षक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डोमेहर ने शिरकत की I विद्यालय अध्यक्ष और मुख्याध्यापिका ने बूके देकर शारीरिक शिक्षक राज कुमार का स्वागत किया I विद्यालय अध्यक्ष ने बताया की इस दिवस पर राष्ट्रीय बास्केटबॉल कोच राज कुमार ने बास्केटबॉल गेम के नियमों को सिखाया व् साथ ही बास्केटबॉल मैच, टेबल टेनिस मैच, चेस और बैडमिंटन मैच भी करवाए गये I बास्केटबॉल कोच राज कुमार ने सभी बच्चों को खेल दिवस की बधाई दी और खेल दिवस के इतिहास, मेजर ध्यान चन्द के इतिहास आदि की जानकारी साँझा की I इसी अवसर पर कमांडिंग ऑफिसर प्रथम छात्र वाहनी एन सी सी सोलन से हवलदार सोहन सिंह ने विद्यालय में सभी एन सी सी कैडेट्स को ड्रील, मैप आदि का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया I विद्यालय अध्यक्ष ने राष्ट्रीय बास्केटबॉल कोच राज कुमार व हवलदार सोहन सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । विद्यालय अध्यक्ष ने भी सभी बच्चों को खेल दिवस की बधाई दी और राष्ट्रीय बास्केटबॉल कोच राज कुमार का इस दिवस पर विद्यालय में आने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया I कार्यक्रम के अंत में सभी के लिए जल पान की व्यवस्था की गई थी I