कुनिहार : 5 सितंबर को आयोजित होगा पेंशनर एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन
( words)

पेंशनर एसोसिएशन कुनिहार का वार्षिक अधिवेशन 5 सितंबर को पेंशनर भवन कुनिहार में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद जोशी व महासचिव चेतराम भारद्वाज ने संयुक्त रूप से दी है। उन्होंने कहा कि पेंशनर एसोसिएशन कुनिहार अपना वार्षिक अधिवेशन 5 सितंबर को पेंशन भवन कुनिहार में मनाने जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के सभी कार्यकारणी पदाधिकारियों व सदस्यों तथा अन्य पेंशनर बंधुओ से निवेदन किया गया है कि इस वार्षिक अधिवेशन में अधिक से अधिक संख्या में पधारने की कृपा करें। एसोशिएसन द्वारा सभी को निमंत्रण पत्र भी अलग से भेजे जा रहे हैं, तथा सभी के लिए भोजन की व्यवस्था भी एसोसिएशन द्वारा की जाएगी।