कुनिहार : राम लीला जन कल्याण समिति ने की दशहरा उत्सव को लेकर बैठक

राम लीला जन कल्याण समिति कुनिहार की एक विशेष बैठक समिति अध्यक्ष रितेश जोशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में दो दिवसीय दशहरा उत्सव मनाने को लेकर सहमति बनी। यह दशहरा उत्सव 2 व 3 अक्टूबर को आयोजित होगा। उत्सव को लेकर श्री राम लीला जन कल्याण समिति तैयारियों को अंतिम रूप देने लग गई है। उत्सव की जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इस वर्ष रावण का पुतला विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा इसके साथ ही मिस्टर कुनिहार व मिस कुनिहार की प्रतियोगिता भी दशहरे का मुख्य आकर्षण रहेगी। वही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि दशहरे के दिन उत्सव की शुरुआत पूजा अर्चना के साथ होगी उसके बाद दिन में स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। वहीं रात्रि कार्यक्रम की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी, बॉलीवुड हिमाचल के नामी कलाकार लोगों का मनोरंजन करेंगे। वही संध्या में कॉमेडियन भी अपनी कला का जादू बिखेरेंगे । लोगों के मनोरंजन के लिए बड़े बड़े झूले व ऊंट की सवारी आकर्षण का केंद्र रहेगी। वहीं सूर्यास्त के साथ ही बुराई पर अच्छाई के प्रतीक रावण के विशाल पुतले का दहन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि दस सिरों वाले रावण का विशाल पुतला लोगों के लिए मुख्य आकर्षण रहेगा । वही इस बार मेले में विभिन्न विभागों व स्वयं सहायता समूह की प्रदर्शनी भी लगेगी, बेबी शो,फुटबॉल,कबड्डी, बैडमिंटन व घड़ा फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा। मेले के दूसरे दिन 3 अक्टूबर को कमेटी द्वारा दान का दान ईनाम का ईनाम के तहत लकी ड्रा निकाला जाएगा । दूसरी संध्या में प्रसिद्ध पहाड़ी गायक अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय दशहरा उत्सव को सफल बनाने के लिए समिति के सभी सदस्य एक जुट होकर कार्य कर रहे हैं। वही बैठक में श्री राम लीला जन कल्याण समिति के सभी सदस्यों ने भाग लिया।