कुनिहार: द एसवीएन स्कूल की रिज़ुल पाल प्रतिष्ठित प्रेरणा कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित
बडोर घाटी स्थित द एसवीएन स्कूल की कक्षा दसवीं की छात्रा रिज़ुल पाल और सोलन बॉयज स्कूल के छात्र गौरव राणा का शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित प्रतिष्ठित प्रेरणा कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ है। यह उपलब्धि जिला सोलन और दोनों स्कूलों के लिए गौरव का विषय है। विद्यालय की अध्यापिका लालिमा जोशी के नेतृत्व में रिज़ुल पाल और गौरव राणा अब गुजरात के साबरमती स्थित वार्ड नगर के जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। विद्यालय प्रबंधन के अनुसार विद्यार्थियों ने लगातार मेहनत, समर्पण और शिक्षकों के मार्गदर्शन के बल पर यह सफलता अर्जित की है। प्रेरणा कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व, नवाचार, आत्मविश्वास और राष्ट्रसेवा की भावना विकसित करना है।
प्रदेश स्तर पर जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार में आयोजित प्रथम चरण में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिनमें से श्रेष्ठ प्रतिभाओं का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन किया गया। विद्यालय अध्यक्ष टी.सी. गर्ग, निदेशक लूपिन गर्ग और प्रधानाचार्या समरीन खान ने रिज़ुल पाल की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि रिज़ुल ने अपनी मेहनत से विद्यालय का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणादायक रहेगी। शिक्षक और अभिभावकों ने भी इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए विद्यालय के गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण की सराहना की और उम्मीद जताई कि रिज़ुल आगे भी विद्यालय और प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर उज्ज्वल करती रहेंगी।
