कुनिहार: राज्य स्तरीय नाटक प्रतियोगिता में द एस. वी. एन. स्कूल ने जीता उप विजेता का खिताब
द एस. वी. एन. स्कूल कुनिहार के विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय नाटक प्रतियोगिता में जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में उपविजेता रहे। राज्य स्तरीय नाटक प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन में 4 नवंबर, मंगलवार को किया गया। जिसमें जिला स्तर पर चुनी गई सभी टीमों ने भाग लिया था। एस.वी.एन. स्कूल इसमें जिला सोलन का प्रतिनिधित्व कर रहा था। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने आधुनिक समय की सबसे ज्वलंत समस्या "युवाओं में बढ़ता नशे का प्रकोप" को अपने आकर्षक अभिनय से प्रस्तुत करके प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल को प्रभावित किया और उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। प्रधानाचार्या समरीन खान ने इस उपलब्धि के लिए छात्रों को बधाई देते हुए उनके परिश्रम को सराहा और विश्वास जताया कि वे भविष्य में भी इसी लगन से विद्यालय का नाम रोशन करते रहेंगे।
