किन्नौर के खंवागी में विधिक साक्षरता शिविर
किन्नौर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण किन्नौर द्वारा गत दिवस विकास खंड कल्पा की ग्राम पंचायत खंवागी में एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । शिविर की अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवाएँ प्राधिकरण किन्नौर निशांत वर्मा ने की। वर्मा ने ग्रामवासियों को जागरूक करते हुए कहा कि प्राधिकरण का मुख्य उदेश्य लोगों में कानूनी साक्षरता व जागरूकता पैदा करना है ताकि निर्धन व असहाय लोगों को निशुःलक कानूनी सहायता प्रदान कर उन्हें शीघ्र व सस्ता न्याय दिलवाया जा सकें । उन्होनें वाद विवाद के मामलों को लोक अदालत व मध्यस्थता के माध्यम से निपटारे पर विशेष बल दिया। जिसके लिए जिला स्तर , उपमण्डल स्तर व उच्च न्यालय स्तर पर प्राधिकरण। द्वारा मुफ्त कानूनी सेवा समीतियों में गठन किया गया है। वर्मा ने बताया कि निशुःलक कानूनी सहायता हेतु प्रार्थी सादे कागज पर जिला स्तर पर उपमण्डल स्तर पर या उच्च न्यालय में आवश्यक प्रमाण पत्रों सहित आवेदन कर सकता है। समितियों के माध्यम से आवेदक के दस्तावेजों की समीक्षा कर पात्रता के आधार पर उसे निशुःलक कानूनी सहायता प्रदान कि जाती है। जिसमे अधिवक्ता की फीस भी प्राधिकरण द्वारा वहन की जाती है।सचिव ने घरेलू हिंसा अधिनियम, भरण पोषण अधिनियम, लोक अदालत व मध्यस्थता आदि विषयों पर लोगों को विस्तृत जानकारी प्रदान की।