आज भी लोग अपने बच्चों का नाम प्राण नहीं रखते !
उसकी अदाकारी का असर कुछ ऐसा था कि आज भी लोग अपने बच्चों का नाम प्राण नहीं रखते। हम बात कर रहे है बॉलीवुड के सबसे बड़े खलनायक प्राण सिकंद की। आज प्राण साहब की पुण्यतिथि है। 1940 से 1980 के दशक तक प्राण की बॉलीवुड में तूती बोलती थी। जब प्राण पर्दे पर आते थे तो लोग उन्हें गालियां देने लगते। यूँ तो बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक खलनायक हुए, लेकिन प्राण जैसा न कभी कोई था और न शायद कभी हो ।
पुरानी दिल्ली, ब्रिटिश भारत में 12 फरवरी 1920 को प्राण एक मिडिल क्लास परिवार में जन्म हुआ । जब 19 के हुए तो हीरो बनने लाहौर चले गये। 1940 में उन्हें फिल्म 'यमला जट' में काम करने का अवसर मिला और प्राण हीरो बन गए । लाहौर में करीब 22 पंजाबी फिल्मों में काम करने के बाद जब 1947 में भारत और पाकिस्तान का विभाजन हुआ और प्राण वापस हिंदुस्तान लौट आये। फिर संघर्ष का दौर शुरू हुआ, लेकिन प्राण हालत से हारने वाले नहीं थे। एक साल स्ट्रगल करने के बाद उन्हें फिल्म 'बांबे टॉकीज' मिली और प्राण का भारतीय सिनेमा में रोमांचक सफर शुरू हुआ। खलनायक बने और ऐसे बने कि लोग उनसे नफरत करने लगे, दरअसल यही प्राण की असली कामयाबी थी। एक दौर ऐसा भी आया कि बगैर प्राण के कोई बड़ी बॉलीवुड फिल्म बनती ही नहीं थी। कहा तो ये भी जाता है कि उस दौर के कई अभिनेता इसलिए फिल्म छोड़ देते थे क्यूंकि उसमे प्राण होते थे ।
प्राण ने सिर्फ खलनायक के किरदार कर ही अपनी प्रतिभा नहीं मनवाई, बल्कि कई ऐसे पॉजिटिव किरदार भी निभाए जो कालजयी बन गए । चाहे फिल्म 'जंजीर' में पठान शेर खान का किरदार हो, या 'अमर अखबर एंथनी','उपकार', 'विक्टोरिया 203', 'सनम बेवफा', 'डॉन', 'दोस्ताना' जैसी फिल्मों में उनके द्वारा निभाए गए किरदार, प्राण ने हमेशा अमिट छाप छोड़ी । वर्ष 2013 तक अपने फिल्मी करियर में और भी कई अवार्ड बटोर चुके प्राण ने 93 की उम्र में आखिरी सांस ली । पर प्राण आज भी अपने चाह्वानो के दिलों में राज करते है ।