जसवां परागपुर के सरकारी दफ्तरों मे लूट खसोट जारी : बिक्रम ठाकुर

विकास खंड परागपुर के बीडीओ वीरेंद्र कुमार को विजीलेंस ने रंगे हाथों दस हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में सबूतों सहित सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। जिस पर इस विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक बिक्रम सिंह ठाकुर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि असली दंड तो उस व्यक्ति को मिलना चाहिए था जिसको बीडीओ द्वारा तथा कथित तौर पर पैसे पहुंचाए जाते थे। बिक्रम ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनावों से पूर्व अपने गृह जिले में तैनात इस बीडीओ को चुनाव आयोग ने ऊना जिला के हरोली ब्लॉक में स्थानांतरित किया था। जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में इस तरह के कृत्यों को बीडीओ द्वारा लंबे समय से अंजाम दिया जा रहा था। उन्होंने पूछा कि कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेता की क्या मजबूरी थी जो इस बीडीओ को रिटायरमेंट के तीन महीने पूर्व परागपुर ब्लॉक में लेकर आए। उन्होंने कहा कि कई पंचायत प्रतिनधियों की शिकायतें थीं कि गिरफ्तार हुए बीडीओ के कार्यकाल में ब्लॉक में लूट मची हुई थी। परागपुर ब्लॉक के वीडीओ वीरेंद्र कुमार के पकड़े जाने पर उन्होंने कहा कि यह सिद्ध हो गया है कि जसवां परागपुर के सरकारी दफ्तरों में लूट जारी है।