लोट्स इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल रक्कड़ का 12वीं कक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत

गरली के निकटवर्ती गांव सदवां में स्थित लोट्स इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल रक्कड़ ने इस वर्ष एक बार फिर शैक्षणिक उत्कृष्टता का परचम लहराया है। स्कूल के 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का सीबीएसई वार्षिक परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जिससे स्कूल प्रशासन, छात्र और अभिभावक सभी गदगद हैं। इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 35 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से सभी ने सफलता प्राप्त की। विशेष उल्लेखनीय उपलब्धि यह रही कि 15 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक अर्जित किए। छात्रा निशिका सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 97% अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि आँचल ने 96.2% अंक लेकर दूसरा स्थान और अदिति ने 89% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया।
स्कूल के प्रबंध निदेशक अश्वनी कुमार, सचिव गुरपाल सिंह पठानिया तथा प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को इस उत्कृष्ट परिणाम के लिए बधाई दी। उन्होंने बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों की लगन और अभिभावकों के सहयोग का सामूहिक परिणाम है।