मंडी: कार के साथ स्कूटी की जोरदार टक्कर, स्कूटी सवार दो युवक घाय*ल
( words)

मंडी: सुंदरनगर में फोरलेन पर एक स्कूटी ने आगे जा रही कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार दो युवक घाय*ल हो गए। इनका नागरिक अस्पताल में उपचार कराया गया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार फोरलेन पर सुंदरनगर की ओर आ रही एक स्कूटी ने आगे जा रही कार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के कारण स्कूटी सड़क पर गिर गई और उसमें सवार चालक अंकित पुत्र बहादुर निवासी सोलन और मुकेश, जो सुंदरनगर के एक कैफे में काम करता है, घायल हो गए। डीएसपी भारत भूषण में बताया पुलिस थाना सुंदरनगर में हादसे को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।