मंडी: बस व बाइक की मोड़ पर टक्कर, बाइक सवार की मौके पर मौत

मंडी: उपमंडल सरकाघाट के अंतर्गत जाहू-ढलवान-कलखर सड़क पर बस और बाइक की टक्कर में बाइक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार यह सड़क हादसा बीती शाम करीब 7 बजे के करीब हुआ। एचआरटीसी सरकाघाट डिपो की बस मंडी से सरकाघाट जा रही थी, जबकि बाइक चालक जाहू से कलखर की ओर आ रहा था। इस बीच तमलेड़ गांव के पास मोड़ पर बस व बाइक की आमने-सामने हुई इस टक्कर में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 38 वर्षीय पवन कुमार निवासी गांव मझवाण, डाकघर कलखर के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद हटली पुलिस थाना प्रभारी दिनेश कुमार और अन्य पुलिस कर्मचारी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।