मंडी: चिल्ड्र्न साइंस कांग्रेस में असेंट स्कूल पधर के विद्यार्थियों का रहा दबदबा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उरला में आयोजित उप मंडल स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता में असेंट स्कूल पधर का दबदबा रहा।स्कूल के प्रधानाचार्य गुलाब सिंह चौहान ने बताया कि मेथ ओलिंपियाड के जूनियर वर्ग में आठवीं कक्षा का अनिकेत और सीनियर वर्ग में दशवी कक्षा की मनीषा प्रथम स्थान पर रही। वहीं सीनियर सेकेंडरी वर्ग में बारहवीं कक्षा की सुप्रिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साइंस क्विज प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में दसवीं कक्षा की शानवी और इशिका प्रथम स्थान पर रही। वहीं सीनियर सेकेंडरी वर्ग में बारहवीं कक्षा की नविता और रितिका तृतीय स्थान पर रही। इनोवेटिव मॉडल प्रतियोगिता में ग्यारहवीं कक्षा के नमन और यश का मॉडल उप मंडल स्तर पर प्रथम रहा। उन्होंने सभी विजेता प्रतिभागियों, अभिभावकों और स्कूल स्टाफ को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कमाना की।