मंडी: चार माह से बंद सरकाघाट-पालमपुर बस रूट, यात्री परेशान

धर्मपुर,मंडी/डिंपल शर्मा: हिमाचल पथ परिवहन निगम सरकाघाट डिपो की ओर से संचालित सरकाघाट-जोगिंदरनगर-पालमपुर बस रूट पिछले चार महीने से बंद पड़ा है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह बस सुबह 6:00 बजे सरकाघाट से चलकर 9:00 बजे जोगिंदरनगर पहुंचती थी। इस रूट के बंद होने से हुक्कल, लोगणी, धर्मपुर, कांडपतन, नेरी और धार्मिक स्थल चतुर्भुजा माता मंदिर जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को जोगिंदरनगर की ओर जाने के लिए निजी वाहनों पर निर्भर रहना पड़ रहा है, जिससे उन्हें अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ रहा है और परेशानी भी झेलनी पड़ रही है। सरकाघाट-धर्मपुर क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि यह उनके लिए जोगिंदरनगर और पालमपुर जाने का एकमात्र सीधी बस सेवा थी। इस संबंध में जब सरकाघाट के क्षेत्रीय प्रबंधक मेहर चंद से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि सरकाघाट डिपो ड्राइवरों की भारी कमी से जूझ रहा है। डिपो में लगभग 40 ड्राइवरों की कमी है, जिसके कारण क्षेत्र के पांच रूट पूरी तरह से बंद पड़े हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि ड्राइवर मिलते ही सरकाघाट-जोगिंदरनगर-पालमपुर बस रूट को फिर से शुरू कर दिया जाएगा।