मंडी: धर्मपुर रूट पर पलटी बस, मची अफरा तफरी
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक निजी बस हादसे का शिकार हुई है। मंडी से धर्मपुर रूट पर जा रही ठाकुर कोच की बस बरोटी से पहले मलौन नामक जगह पर हादसे का शिकार हुई। जिससे सवारियों में अफरा तफरी मच गई। हालांकि, गनीमत रही की बस में सवार किसी भी सवारी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
जानकारी के अनुसार, ठाकुर कोच बस मंडी से धर्मपुर रूट पर चलती है। बस बुधवार करीब नौ बजे बरोटी से एक किमी पहले मलौन में सड़क से पलट गई। मलौन के रहने वाले प्रवीण ठाकुर ने बताया कि उनके घर के ठीक सामने यह हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि जहां हादसा हुआ है। वहां पर सड़क ठीक है। लेकिन किसी तकनीकी खराबी की वजह से यह हादसा हुआ है। फिलहाल, धर्मपुर पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हैं।
