केंद्रीय विश्वविद्यालय देहरा के सहायक प्रोफेसर मनीष कुमार गोंड अखिल भारतीय राष्ट्रीय अकादमी पुरस्कार से सम्मानित
( words)

समकालीन कलाकार मनीष कुमार गोंड ( सहायक प्रोफेसर, दृश्य कला विभाग ) को राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित प्रयागराज महाकुंभ 2025 में अखिल भारतीय राष्ट्रीय पुरस्कार से कलाकृति शीर्षक "हिमाचल कल्चरल लेगेसी - 1" को पचास हजार रुपये नकद धनराशि , प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह से दिनाँक 8 फ़रवरी 2025 को लखनऊ में सम्मानित किया गया।
बता दें कि मनीष कुमार गोंड हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय, देहरा परिसर के दृश्य कला विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर हैं और हिमाचल प्रदेश के युवा कलाकारों में समकालीन चित्रकला के विशेषज्ञ हैं, विगत कई वर्षों से हिमाचल प्रदेश की गद्दी संस्कृति पर आधारित शोधकार्य करते हुए चित्रनिर्मित कर रहे हैं और चित्रकला के क्षेत्र में कई सारे राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं एवं विगत वर्ष ही माननीय राष्ट्रपति द्वारा भी राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किए गए हैं।
गौरतलब हो कि पिछले 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज महाकुम्भ चल रहा है जिसमे राज्य ललित कला अकादमी द्वारा अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी आयोजित किया जिसका विषय महाकुम्भ और भारतीय संस्कृति दिया गया था जिसके हेतु पूरे देश भर से आवेदन आये और उसमें से 10 कलाकारों के कलाकृतियों को पुरस्कृत किया जाना था जिसमे प्रथम पुरस्कार हिमाचल प्रदेश के केंद्रीय विश्वविद्यालय के चित्रकला के सहायक प्रोफेसर मनीष कुमार गोंड को मिला। इनके द्वारा बनाई गई चित्र हिमाचल प्रदेश के समृद्धशाली गद्दी संस्कृति पर आधारित थी| जिसमें हिमाचल प्रदेश की गद्दी संस्कृति की सुंदरता सौम्यता और भव्यता को दर्शाया गया है। । इस पुरस्कार से सम्मानित होने एवं विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने पर सहायक प्रोफेसर मनीष कुमार गोंड को विश्वविद्यालय के मुखिया माननीय कुलपति प्रोफेसर सत प्रकाश बंसल जी, कुलसचिव प्रो. सुमन शर्मा, अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप कुमार व विभागाध्यक्ष तथा अन्य संकाय सदस्यों ने शुभकामनाएं एवं बधाईयां दी।