किन्नौर की मूरंग पंचायत में 26 को लगेगा चिकित्सा शिविर
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी किन्नौर डॉ. इंदु शर्मा ने आज यहां बताया कि 26 जुलाई, 2023 को जिला की मूरंग तहसील की ग्राम पंचायत मूरंग के भवन में एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आम जनता का नि:शुल्क ईलाज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में नेत्र रोग, आमवात, बावासीर, जटिल, जीर्ण व असाध्य रोगों का ईलाज किया जाएगा व साथ ही नि:शुल्क आयुर्वैदिक औषधियां भी रोगियों को प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि चिकित्सा शिविर में डॉ. मीना कुमारी, डॉ. गगन दीप व डॉ. कुलदीप विशेषज्ञ चिकित्सक लोगों का नि:शुल्क उपचार करेंगे तथा धर्म प्रेमी, मान सिंह व मोहन सिंह विशेषज्ञ औषधि विक्रेता नि:शुल्क दवाईयां प्रदान करेंगे।