डाडा सीबा रियासत के राजपरिवार के सदस्यों ने चनौर लक्ष्मी नारायण मंदिर में माथा टेका
( words)

डाडा सीबा रियासत के राजपरिवार के सदस्य राजा ब्रजेंद्रा सिंह, उनकी बेटी महारानी अम्बिका सिंह व युवराज मानवेंद्र प्रताप सिंह ने चनौर लक्ष्मी नारायण मंदिर में माथा टेका। इससे पहले उन्होंने डाडा सीबा में राधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना की व आशीर्वाद लिया। युवराज मानवेंद्र प्रताप सिंह ने डाडा सीबा रियासत में अपनी भूमि का दौरा किया व जायज़ा लिया । जानकारी देते हुए उनके पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी होल्डर , अमित राणा ने कहा कि माननीय सर्वोच न्यायालय द्वारा राजा ब्रजेंद्रा सिंह को राजा हरमहिंद्रा सिंह का अकेला वारिस घोषित किया है व जिसका अमल द्रामद भी महकमा माल में हो गया है। इस दौरान कई इलाक़ा वासियों ने युवराज मानवेन्द्र सिंह से मुलाक़ात की व स्वागत किया ।