बाहरी राज्यों से आए प्रवासी मजदूर करसोग थाने में तुरन्त दे अपने नाम व पते का ब्यौरा: मोहन जोशी (थाना प्रभारी करसोग )

करसोग क्षेत्र में जितने भी बाहरी राज्य से आए हुए कामगार ,मजदूर फेरी वाले वह अन्य दूसरे लोग जो यहां पर काम कर रहे हैं, और जिन्होंने अभी करसोग थाने में अपने नाम को पते का ब्यौरा नहीं दिया है वे तुरंत करसोग थाने में आकर अपने नाम व पते का ब्योरा दे दें। करसोग में कुछ स्थानीय लोगों ने मीडिया को जानकारी दी कि उनके द्वारा कुछ बाहरी राज्यों से आए एक लोगों को थाने में प्रवेश को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमने अभी कोई भी थाने में जाकर अपने नाम व पते का ब्यौरा नहीं दिया है उसके पश्चात स्थानीय लोगों ने पुलिस व प्रशासन से मांग की कि जो बिना अपना नाम व पते का ब्यौरा देकर करसोग में काम कर रहे हैं या सामान बेच रहे हैं ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं शुक्रवार को थाना प्रभारी करसोग मोहन जोशी ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल कुछ एक लोगों के नाम व पते का विवरण दर्ज किया गया है वहीं जिन्होंने अभी नहीं किया है उनसे हम अपील करते हैं कि वह जल्द ही करसोग थाने में आकर अपना नाम दर्ज करवा ले। साथ ही उन्होंने कहा कि जो मकान मालिक अपने घर में जिन लोगों को किराए में ठहरा रहे हैं वह भी सुनिश्चित करें कि जो उनके वहां पर लोग रह रहे हैं यदि उन्होंने थाने में अपना ब्यौरा नहीं दिया है तो वह जल्द ही दे। वहीं उन्होंने कहा है कि अगर इस तरह के कोई लोग पाए जाते हैं तो उसमें, जिनके मकान में वह रह रहे हैं उसे मकान मालिक पर भी कार्यवाही की जा सकती है। वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर एक पोस्ट देखी गई है जो बहुत वायरल हो रही है, जिसमें की करसोग के साथ लगते क्षेत्र में ही एक फेरी वाले ने किसी के घर में चोरी की है,जिसको कि उक्त परिवार ढूंढ रहा है इसी को देखते हुए स्थानीय लोगों ने इस तरह की मांग की है ताकि करसोग में किसी तरह की कोई गलत घटना ना हो इसलिए बाहरी क्षेत्र से आए हुए लोगों का यहां पर पंजीकरण होना बहुत आवश्यक है।