बद्दी : विधायक ने जोगिंद्रा बैंक की बद्दी शाखा के नए भवन का किया शुभारंभ
सचिन बैंसल। बद्दी
जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक की बद्दी शाखा के नए कार्यालय का दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने पूजा-अर्चना करने के बाद शुभारंभ किया गया। बैंक की शाखा कार्यालय काफी छोटा था, जिससे यहां पर आने वाले उपभोक्ताओं की काफी परेशानी हो रही थी। जोगिंद्रा बैंक के चैयरमेन योगेश कुमार ने कहा कि बद्दी में बैंक के उपभोक्ता लगातार बढ़ रहे थे, जो पहले से बैंक का कार्यालय था, वह काफी छोटा था। सबसे अधिक परेशानी उपभोक्ताओं काे पार्किंग की होती थी। इसलिए उपभोक्ताओं काे काफी दूर गाड़ी खड़ी करके पैदल ही बैंक तक आना पड़ता था। इस मौके पर बैंक के प्रंबध निदेशक एलआर वर्मा, वाईस चैयरमैन यशपाल ठाकुर, निदेशक संजीव कौशल, खजूरा सिंह सैणी, मोहन लाल, बुधराम ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष विजय ठाकुर, राज कुमार नेगी, सहायक महाप्रंबधक कुलदीप सिंह, बद्दी शाखा के प्रंबधक जसविंद्र सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य डीआर चंदेल, पूर्व नप अध्यक्ष नरेंद्र सिंह दीपा, नप अध्यक्ष जस्सी चौधरी, नगर व्यापार मंडल वर्धमान के प्रधान जसवंत राय व विकास जमवाल समेत बैंक के ग्राहक भी उपस्थित रहे।