बंजार : अंडर-19 छात्र खेलकूद प्रतियोगिता का विधायक सुरेंद्र शौरी ने किया समापन

प्रतियोगिता में 26 स्कूलों के करीब 450 छात्रों ने लिया भाग
फर्स्ट वर्डिक्ट। कुल्लू
उपमंडल बंजार में अंग्रेजों के जमाने का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंजार में छात्रा वर्ग की अंडर-19 खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में 26 स्कूलों के करीब 450 छात्रों ने भाग लिया। इस खंड स्तरीय तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मुख्यातिथि बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने किया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य कुमारी सुनीता ठाकुर ने मुख्यातिथि की अगुवाई की और सभी छात्र, अध्यापकों व स्कूल प्रबंधन कमेटी के सभी सदस्यों ने उनका स्वागत किया और उन्हें सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने उपस्थित छात्र तथा अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और यह पढ़ाई का एक अंग भी है। पढ़ाई के साथ-साथ इसे सभी बच्चे अपने जीवन में भी उतारे। इस मौके पर प्रधानाचार्य ने अपने भाषण में उनका स्वागत किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंजार का जो भवन बना है, उसकी जो औपचारिकता पूरी कर दी गई है, भवन निर्माण के लिए एक करोड़ 24 लाख जमा हो चुके हैं, फिर भी भवन निर्माण में लोक निर्माण विभाग देरी क्यों कर रहा है।
उन्होंने कहा कि आप लोक निर्माण विभाग को तुरंत आदेश दें कि इसका कार्य जल्द से जल्द आरंभ किया जाए। इस खेलकूद प्रतियोगिता में वॉलीबॉल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुशैनी ने पहला स्थान हासिल किया। दूसरा स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कलबारी ने हासिल किया। वहीं, पर बैडमिंटन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैनसर ने पहला स्थान और दूसरा स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कलबारी ने हासिल किया। खो-खो में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला ने पहला स्थान हासिल किया व दूसरा स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैंज ने हासिल किया।
कबड्डी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुशैनी ने पहला स्थान हासिल किया और दूसरे स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देउरी ने हासिल किया और वहीं पर मार्च पास्ट में राजकीय हाई स्कूल चनोंन पहला स्थान झटका अनुशासन में और बेस्ट मैनेजमेंट के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंजार सम्मान दिया गया। मुख्यातिथि ने सभी विजेता टीमों को सम्मानित किया।