कुल्लू : दिव्यांगों के लिए वरदान साबित आधुनिक थेरेपी तकनीक

आलाेक। कुल्लू
आधुनिक थेरेपी तकनीक दिव्यांगों के लिए वरदान साबित हो रही है। वहीं, जिला के दिव्यांजनों के लिए सांफिया फाउंडेशन द्वारा संचालित आश बाल विकास केंद्र बेहतर सेवाएं और उपचार दे रहा है। यह बात खंड विकास अधिकारी कुल्लू जयबंती ठाकुर ने कही। वह सोमवार को आखाड़ा बाजार स्थित आशा केंद्र में निरीक्षण करने पहुंची और दिव्यांजनों को दी जा रही सेवाओं का जायजा लिया। सांफिया फाउंडेशन की निदेशक रेखा ठाकुर ने कहा कि आश बाल विकास केंद्र सभी तरह की थेरेपी का योग्य स्टाफ मौजूद हैं, जो दिव्यांग बच्चों को फिजियोथेरेपी, ऑक्यूपेशनल थेरेपी, स्पीच थेरेपी, विशेष शिक्षा के साथ बच्चों के माता-पिता को काउंसलिंग सेवाएं प्रदान कर रहा है। इस दौरान फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक बीजू आदि उपस्थित रहे।