Kullu:- हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएसन कुल्लू खंड की मासिक बैठक हुई संपन्न

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएसन कुल्लू खंड की मासिक बैठक साडाबाई में 18 जुलाई को कोविड नियमो का अनुपालन करते हुए शाम लाल क्रोफा, प्रधान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमे बिजली बोर्ड के पेंसनर्स ओर पारिवारिक पेंसनर्स ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। एसोसिएशन के महासचिव परवीन भारद्वाज ने सभी पेंसनर्स और पारिवारिक पेशनरो का बड़ी संख्या में बैठक में पधारने के लिए धन्यबाद किया वहीं उन्होने कर्म दास सहायक लाइनमैन और यान चंद लाइनमैन का संगठन के नये सदस्यों के रूप में भी स्वागत किया। उन्होंने आगे बताया कि 1.1.2016 से पूर्व सेवानिवृत सभी कर्मचारियों की पेंशन संशोधित वेतनमानों के आधार पर मई 2022 से जारी कर दी गयी है। एक जनवरी 2016 के बाद सेवा निवृत्त कर्मियों के मामले में भी कार्यवाही जारी है। वित्त सचिव जेड.आर. बोध ने एसोशियेशन की आय व्यय का व्योरा बैठक में रखा जिसे ध्वनि मत से पारित कर दिया गया।