कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर और श्री साईं विश्वविद्यालय पालमपुर के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर

कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर और श्री साईं विश्वविद्यालय पालमपुर के बीच उभरती प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते पर महाविद्यालय की ओर से प्राचार्य प्रो. उपेंद्र शर्मा और साईं विश्वविद्यालय की ओर से वाइस चांसलर ई. कंवर तुषार पुंज ने हस्ताक्षर किए। यह कार्यक्रम साईं विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें रजिस्ट्रार डॉ. जाहिद अली और चेयरमैन डॉ. सुजीत कुमार सरोच भी उपस्थित रहे।
इस समझौते का उद्देश्य दोनों संस्थानों के बीच अंतःविषय अध्ययन, इंजीनियरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, अनुप्रयुक्त विज्ञान, प्रबंधन और पर्यावरण विज्ञान के क्षेत्र में आपसी सहयोग को बढ़ावा देना है। इसके तहत संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं का निर्माण और कार्यान्वयन, शैक्षणिक प्रकाशनों का आदान-प्रदान, अनुसंधान नेटवर्क को सुदृढ़ करना और शिक्षण व शोध गतिविधियों के लिए संकाय सदस्यों का आदान-प्रदान किया जाएगा।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. उपेंद्र शर्मा ने बताया कि इस समझौते से शिक्षा, विकास और शोध के क्षेत्र में संस्थाओं के बीच सहयोग को बल मिलेगा। स्नातकोत्तर और पीएचडी शोध विद्वानों के संयुक्त पर्यवेक्षण की भी व्यवस्था होगी, जिससे शोध कार्यों की गुणवत्ता में सुधार आएगा।
उन्होंने इस समझौते को महाविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया, जो छात्रों और शिक्षकों के लिए नए अवसरों और दिशाओं के द्वार खोलेगा। साथ ही, उन्होंने कहा कि यह साझेदारी शैक्षणिक और शोध कार्यों को अधिक प्रभावशाली और व्यवहारिक बनाने में सहायक होगी, जिससे दोनों संस्थान सामाजिक और वैज्ञानिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगे।