कुल्लू : नाबार्ड ने वृक्षारोपण कर मनाया 41वां स्थापना दिवस

आलाेक। कुल्लू
राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक द्वारा नाबार्ड स्थापना दिवस, चंजला स्थित वाटरशेड क्षेत्र मे पौधरोपण कर मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण बैंक के जिला विकास प्रबंधक ऋषभ सिंह ठाकुर ने ग्रामीणों को संबाेधित करते हुए नाबार्ड द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के बारे विस्तृत जानकारी दी व इसी क्षेत्र मे नाबार्ड द्वारा संचालित काइस कराडसु वाटरशेड बारे भी जानकारी प्रदान की। ज्ञात हो नाबार्ड इस क्षेत्र में वाटरशेड योजना लेके आई है, जो आने वाले समय मे क्षेत्र का विकास करेगी। इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं को हिमाचल प्रदेश महिला कल्याण मंडल सरवरी कुल्लू द्वारा महिला सशक्तिकरण पऱ एक सेमिनार का भी आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं को उनके अधिकारों बारे विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इस अवसर पऱ हिमाचल प्रदेश महिला कल्याण मंडल की निदेशिका मधुर वीणा, शम्मी ठाकुर, सुनील आर्य एवं ऋतुराज उपस्थित रहे।