सोलन नगर निगम में अब वेबसाइट के जरिये होगा बिलो का भुगतान
सोलन नगर निगम में अब वेबसाइट के जरिये होगा बिलो का भुगतान
सोलन की जनता को अब नगर निगम के तहत होने वाले बिलो का भुगतान घर बैठे कर सकेगी। नगर निगम सोलन के द्वारा पानी,कूड़ा तथा प्रॉपर्टी टैक्स के भुगतान के लिए ऑनलाइन सिस्टम करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। निगम कमिश्नर राजीव कुमार ने बातचीत में बताया की अप्रैल माह के अंत तक नगर निगम के तहत होने वाले भुगतानों को ऑनलाइन कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा की नगर निगम की वेबसाइट तैयार हो चुकी है और अप्रैल माह के अंत तक इस शुरू कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा ऑनलाइन सिस्टम होने से लोगो को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा उपभोक्ता कही पर हो अपने बिल का भुगतान समय पर जब चाहे तब कर सकता है। इसे पहले भुगतान करने के लिए लोगो को निगम के चक्कर लगने पड़ते थे, ऑनलाइन होने के बाद लोगो को निगम आने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
इसमें पंजीकरण करने का आसान तरीका है। रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले निगम की वेबसाइट www.mcsolan.in पर सिटीजन लॉग इन करें। इसके बाद उपभोक्ता आईडी बनाई जाएगी। आईडी पर डाटा सबमिट करने के तथा सफल पंजीकरण होने के बाद उपभोक्ता के नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड आएगा। इसके बाद उपभोक्ता घर बैठे ही रजिस्टर हो जाएगा और वह प्रॉपर्टी टैक्स, पानी, कूड़ा, हाउस टैक्स और शॉप रैंट के बिल जमा कर सकेंगे।
ऑनलाइन के साथ - साथ ऑफलाइन की भी रहेगी सुविधा :
नगर निगम सोलन बिलो के भुगतान के लिए ऑनलाइन सिस्टम तो कर रही है, लेकिन जो लोग ऑनलाइन भुगतान करने में सक्षम नहीं है निगम के द्वारा उनके लिए ऑफलाइन सुविधा भी जारी रखी है। सोलन की जनता ऑनलाइन तथा ऑफ़ लाइन दोनों प्रकार से भुगतान कर पाए गए।
नगर निगम सोलन के अंतर्गत शहर में करीब 12 हजार पानी के कनेक्शन हैं। निगम द्वारा उपभोक्ताओं को प्रत्येक माह पानी का बिल दिया जाता है। इनमें 626 उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने कई माह से निगम को पानी का बिल नहीं दिया है। शहर के करोड़पति लोग निगम को बिल के नाम पर अंगूठा दिखा देते हैं या यूं कहे कि बहुमंजिला भवनों में रहने वाले लोग कई माह से मुफ्त का पानी पी रहे हैं। हालांकि नगर निगम ने इन डिफाल्टर उपभोक्ताओं को पहले भी मौखिक रूप से कई बार चेतावनी दी लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। नगर निगम सोलन के आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि निर्धारित समय में यदि पानी का बिल जमा नहीं करवाया तो निगम द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिना किसी पूर्व सूचना के डिफाल्टर उपभोक्ताओं के पानी के कनेक्शन काट दिए जाएंगे। अब ई-मेल पर मिलेंगे हर प्रकार के बिल ई-मेल किए जाएंगे ।