भोपाल में कोरोना संक्रमित महिला के साथ हुआ दुष्कर्म, आरोपी फरार
मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश की राजधानी में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। कोरोना संक्रमित महिला को मेमोरियल हॉस्पिटल काजी कैम्प में दाखिल किया गया था। वंही इलाज के दौरान एक मेल स्टाफ ने चेकअप के नाम पर उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला के रोकने पर प्राइवेट पाट्र्स की जांच करने के नाम पर छेड़छाड़ करने लगा। मरीज ने ये बात अस्पताल की बाई को बताई और फिर उन्होंने नर्सिंग स्टाफ सिस्टर्स को इस बात की जानकारी दी। इस बीच आरोपी वहां से भाग गया। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने आरोपी पर दुष्कर्म की धारा-376 में मामला किया , लेकिन पुलिस या अस्पताल ने इसकी जानकारी महीने भर बाद भी परिवार को नहीं दी, जबकि घटना के तुरंत बाद पीडि़त की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी और वो वेंटिलेटर पर चली गई थी। जिस कारणवश मरीज़ महिला की अगले 2 दिनों के अंदर मौत हो गई।