हिमाचल : ना दुल्हन मिली, ना शादी का घर... अब दुल्हन की तलाश में बाराती!

कल्पना कीजिए, आपकी बारात गाड़ियों के काफिले के साथ शादी के घर पहुंचती है, और वहां के लोग आपको यह कहकर रोक दें कि यहां न तो कोई शादी है और न ही दुल्हन! जिला ऊना के हरोली क्षेत्र के सिंगा गांव में मंगलवार को कुछ ऐसा ही हुआ, जब नारी गांव से आई एक बारात अजीबोगरीब हालात में फंस गई। बारात गाड़ियों में सवार होकर खुशी-खुशी पहुंची थी, लेकिन गांव के लोगों ने साफ कह दिया, "यहां तो कोई शादी नहीं हो रही, और यह लड़की हमारे गांव की नहीं है। बारातियों ने जब दुल्हन का फोटो दिखाया तो ग्रामीणों ने पहचानने से साफ इनकार कर दिया। इस बात ने बारातियों को हैरानी और उलझन में डाल दिया। तभी शादी की बिचौलिया महिला, तेवर दिखाते हुए बोली, "शादी इसी गांव में है, मैं पता करके आती हूं।"
महिला अपने पति के साथ गाड़ी में बैठकर यह कहकर वहां से चली गई कि वह दुल्हन के घर का पता लगाकर आएगी। कुछ देर बाद जब वह वापस नहीं लौटी, तो बारातियों और ग्रामीणों को शक हुआ। जब महिला से संपर्क किया गया, तो उसने बताया कि दुल्हन ने जहरीला पदार्थ खा लिया है और वह उसे पंजाब के नवांशहर अस्पताल लेकर जा रही है। महिला की बातों से संदेह बढ़ा और बारातियों ने उसे दूसरी गाड़ी में खोजकर गांव वापस लाया। इसके बाद बिचौलिया महिला और बारातियों के बीच विवाद गहराने लगा। मामला इतना बिगड़ा कि पंचायत के प्रतिनिधि और पुलिस को बुलाना पड़ा। बारात को पंचायत घर ले जाया गया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने कहा कि पूरी स्थिति की जानकारी जुटाई जा रही है, जिसके बाद ही सच सामने आएगा।