नेरचौक: अचानक फटा ढाबे में रखा गैस सिलेंडर, 7 लोग झुलसे
जिला मंडी के नेरचौक में गैस सिलेंडर फटने का बड़ा हादसा सामने आया है। गैस सिलेंडर फटने से 7 लोग इसमें झुलस गए हैं। हादसे के बाद सभी घायलों का इलाज नेरचौक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कराया गया। वहीं, इस अग्निकांड की घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि बल्ह थाना क्षेत्र के तहत पड़ने वाले नेरचौक बाजार के चाक का गोहर नामक ढाबे में रखे कमर्शियल सिलेंडर में बुधवार दोपहर को अचानक आग भड़क गई।अग्निकांड की इस घटना में ढाबे के तीन कामगारों समेत दो अन्य व्यक्ति जोकि ढाबे में खाना खाने आए थे, आग में झुलस गए. वहीं, दो व्यक्ति जो कि साथ लगती दुकान के बाहर धूप सेंक रहे थे, वो भी आग की लपटों में आ गए। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद गैस सिलेंडर से उठ रही लपटों पर काबू पाया गया। लोगों ने सभी घायलों को लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचाया। अग्निकांड हादसे को लेकर तहसीलदार बल्ह विपिन कुमार ने बताया, घायल व्यक्तियों को तुरंत पांच-पांच हजार फौरी राहत राशि प्रदान की गई है। साथ ही दुकान में हुए नुकसान का आंकलन नियमानुसार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।