न्यू लाइफ लाइन संस्था की पहल, शकुंतला देवी का जीवन बचाने का उठाया जिम्मा
हिमाचल प्रदेश की न्यू लाइफ लाइन संस्था के समाज सेवी डॉ आनंद कागरा और उनकी टीम आए दिन लोगों की मदद के लिए आगे आती रहती है। पिछले कुछ समय से ये समाज सेवी संस्था कई जरूरत मन्द लोगों का इलाज करा चुकी हैं। एक बार फिर संस्था ने मंडी ज़िला की कनैड पंचायत की रहने वाली 47 वर्षीय शकुंतला देवी का जीवन बचाने का जिम्मा उठाया है। शकुंतला देवी पिछले दिनों हादसे का शिकार हो गई थी जिससे उनकी रीड की हड्डी पर चोट आने के कारण जिंदगी और मौत से लड़ रही है। डॉक्टर्स ने शकुंतला देवी को ऑपरेशन के लिए कहा है। अगर समय पर ऑपरेशन न हुआ तो शकुंतला देवी पूरी उम्र भर के लिए अपाहिज हो सकती है या इनकी मौत हो सकती है। इनका उपचार IGMC शिमला मे चल रहा है जहा डॉक्टर ने ऑपरेशन का खर्च 75 हजार बताया है। परिवार इस खर्च को वहन करने मे असमर्थ हैं जिसके बाद परिवार ने दानी सज्जनों से मदद की गुहार लगाई है।
परिवार मे शकुंतला देवी के पति की पहले ही मौत हो चुकी है और 2 बेटे हैं। बड़ा बेटा कुछ समय पहले बीमार था तो संस्था की तरफ से मदद कर जीवन बचाया गया था, छोटा बेटा मजदूरी करके घर का खर्च चलाता है। अब कोरोना काल मे वो भी बंद पड़ा है जिससे परिवार की हालत बहुत दयनीय हो गई है।
न्यू लाइफ लाइन संस्था ने एक बार फिर से उस पीड़ित परिवार के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार लगाई है जो कोई दानी सज्जन मदद करना चाहें वो अपनी स्पर्धा अनुसार मदद कर सकता है।