हर तरफ कीचड़ ही कीचड़, सड़क का नामोनिशान नहीं
ग्राम पंचायत आंजी और शामती के करीब आधा दर्जन गावों को जोड़ने वाली संपर्क सड़क खस्ताहाल है। कीचड़ से लबालब इस रास्ते में सड़क का नामोनिशान तक नहीं बचा है। करीब 200 परिवार इसी रास्ते से होकर गुजरते है और इस मार्ग पर दुर्घटना होना आम हो चूका है। आये दिन कोई न कोई दुपहिया वाहन यहाँ गिरता है या कीचड़ में फंस जाता है। इस मार्ग से शमलेच, मझोटी, बग्गर, बड़ल्याना, चिलड़ी, चिल्ला गावों के सड़कों लोग रोज गुजरते है। लम्बे समय से इस मार्ग की हालत ऐसी ही है और स्थानीय लोग इसे दुरुस्त करने की मांग करते रहे है, किन्तु अब तक इस दिशा में कोई उचित कदम नहीं उठाया गया
वादा किया, पर पूरा नहीं किया
2017 के विधानसभा चुनाव में जब नेता इस क्षेत्र में वोट मांगने पहुंचे तब भी लोगों ने इस मार्ग को दुरुस्त करने की मांग उठाई थी। नेताओं ने वादे तो किये लेकिन उसे पूरा नहीं किया। इसी तरह हालहीं में हुए लोकसभा चुनाव में भी स्थानीय नेताओं ने इस मार्ग को जल्द दुरुस्त करवाने का वादा किया था, लेकिन अब तक इस दिशा में कुछ नहीं हुआ।
इस सड़क की खस्ताहालत को लेकर लोगों में भारी रोष है। खासतौर से नेताओं के प्रति। विधायक धनीराम शांडिल को भी लोग इस बारे में कई बार अवगत करवा चुके है लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। करीब दो दशक पूर्व इस सड़क का निर्माण हुआ था लेकिन सम्बंधित विभाग ने कभी ही इसे दुरुस्त करने की जहमत नहीं उठाई।