कांगड़ा: झील बना एक किलोमीटर का क्षेत्र, लोग पलायन को मजबूर
( words)
मूसलाधार बरसात के बाद प्रदेश के कांगड़ा जिले के नूरपुर की धन्नी पंचायत में लोगों पर मुसीबत का पहाड़ टुटा है। इस क्षेत्र में हुए भारी भूस्खलन के बाद जब्बर खड्ड का पानी रुक गया है और करीब एक किलोमीटर का क्षेत्र में झील में तब्दील हो चूका है। यहाँ बने घरों के जमींदोज होने का खतरा बना हुआ है और स्थानीय लोगों को यहाँ से पलायन करना पड़ रहा हैं। मौके पर एनडीआरएफ, लोनिवि, होमगार्ड के जवान डेट हुए है और पानी का बहाव मोड़ने की कोशिश ज़ारी हैं। फिलहाल निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा टल गया है। हालंकि पडाड़ के दरकने का सिलसिला जारी है, जिससे आने वाले वक्त में मुश्किलें और बढ़ सकती है।