ड्रग्स केस: 7 अक्टूबर तक NCB की कस्टडी में रहेंगे आर्यन खान, NCB ने कोर्ट में ये दावे किए पेश
ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को 7 अक्टूबर तक NCB की ही कस्टडी में रहना होगा। मुंबई के किला कोर्ट में सुनवाई के दौरान NCB ने 11 अक्टूबर तक आर्यन समेत सभी 8 आरोपियों की कस्टडी मांगी थी। इसके बाद अदालत ने सभी आरोपियों को 7 अक्टूबर तक रिमांड पर भेज दिया है। अदालत में सुनवाई के दौरान NCB ने आर्यन के ड्रग्स रैकेट के बारे में कई सनसनीखेज दावे भी किए हैं। वहीं क्रूज़ मामले में अब 11वीं गिरफ्तारी भी की गयी है। गिरफ्तार शख्स ओडिशा का नागरिक बताया जा रहा है। इसके साथ ही एनसीबी ने क्रूज़ पार्टी के चार आयोजकों को भी हिरासत में लिया है। एनसीबी को शक है कि कुछ पैसेंजर्स ने बीच समंदर में नशीली दवाओं का सेवन किया और क्रूज की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। वहीं ड्रग्स केस में क्रिप्टो करेंसी के ज़रिए पेमेंट की बात सामने आ रही है। इसी केस में जांच आगे बढ़ाते हुए एनसीबी आज अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को आज अलग-अलग जगहों पर ले जा सकती है। अरबाज मर्चेंट को एनसीबी रविवार को कई जगहों पर ले गयी थी। एनसीबी ने सुनवाई के दौरान आर्यन के फोन से आपत्तिजनक कंटेंट मिला है, आर्यन ड्रग्स पेडलर से कोड में बातें करता था, आर्यन की चैट से ड्रग्स की खरीद-फरोख्त के सुराग, आर्यन के ड्रग्स सप्लायर से जुड़े होने के सुराग व चैट से ड्रग्स के लिए कैश ट्रांजैक्शन के सबूत के दावें कोर्ट में पेश किए।