हिमाचल: आज कई जगह चलेगी लू,9 अप्रैल से हो सकती है बारिश

हिमाचल प्रदेश में अप्रैल के पहले हफ्ते में ही अप्रत्याशित गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। कई शहरों में तापमान सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर चला गया है, जिससे मई जैसी तपिश का अहसास हो रहा है। कुल्लू और मंडी जिलों में तो आज हीटवेव (लू) चलने की चेतावनी जारी की गई है, जबकि बीते कल भी इन क्षेत्रों में गर्म हवाओं का प्रकोप देखने को मिला। वही मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ 9 अप्रैल से सक्रिय होने जा रहा है, जिसके चलते प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में 12 अप्रैल तक बारिश होने की संभावना है। विशेष रूप से चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में इस दौरान वर्षा के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग ने बताया कि 9 अप्रैल को केवल अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि 10 और 11 अप्रैल को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। वहीं, 12 अप्रैल को अधिक ऊंचाई और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ही बारिश सीमित रहने की संभावना है। इस पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेशवासियों को तपती गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। वही गर्मी ने किन्नौर के कल्पा में तापमान ने तो सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यहां अधिकतम तापमान सामान्य से 8 डिग्री ज्यादा 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो अप्रैल के ऐतिहासिक रिकॉर्ड 25.2 डिग्री सेल्सियस (15 अप्रैल 2007) के बेहद करीब है। इस बार, अप्रैल के पहले सप्ताह में ही तापमान का इस स्तर पर पहुंचना चिंताजनक है। अन्य प्रमुख शहरों में भी गर्मी का कहर जारी है। ऊना में तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस, शिमला में 25.5 डिग्री सेल्सियस, मनाली में 25.9 डिग्री सेल्सियस, भुंतर में 32.8 डिग्री सेल्सियस और धर्मशाला में 30.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सभी सामान्य से काफी अधिक हैं।