हिमाचल: दोपहर बाद गर्मी से राहत मिलने के आसार, कई जिलों में बारिश की संभावना

हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में आज दोपहर बाद भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने जानकारी के अनुसार सिरमौर, मंडी, कुल्लू और कांगड़ा जिलों में शाम के वक्त आंधी-तूफान चलने की चेतावनी जारी की है। वहीं, शिमला और कुल्लू जिले में कुछेक स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। इस बीच, कांगड़ा के धर्मशाला और कुछ अन्य क्षेत्रों में आज सुबह हल्के तूफान के साथ बारिश दर्ज की गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है। बीते कल धर्मशाला का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, लेकिन बारिश के बाद आज के तापमान में कमी आने की संभावना है। हालांकि, कुछेक क्षेत्रों में आंधी-तूफान और बारिश का पूर्वानुमान है, लेकिन कई मैदानी इलाकों में आज भी हीट-वेव (लू) चलने का अनुमान है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार, कुल्लू, कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर और ऊना जिलों के निचले इलाकों में लू चलने की संभावना है। मौसम विज्ञानी संदीप शर्मा ने बताया कि आंधी-तूफान और हल्की बारिश के बाद गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी, जिससे तापमान में हल्की कमी आएगी। उन्होंने यह भी बताया कि अगले दिन भी कुछेक क्षेत्रों में आंधी-तूफान और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।