हिमाचल: आज कई जिलों में होगी बारिश तो कहीं आंधी-तूफ़ान की भी संभावना

हिमाचल प्रदेश में बीते कल से मौसम ने करवट बदली, जिससे प्रदेश में बढ़ रही गर्मी से लोगों को राहत मिली। मौसम विभाग ने आज चंबा, कांगड़ा और कुल्लू में अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही, आज चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और लाहौल-स्पीति के ऊंचे इलाकों में कई स्थानों पर बर्फबारी और मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है। 12 अप्रैल को लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू और कांगड़ा जिलों के ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी हो सकती है। हालांकि, 13 अप्रैल से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं। आज सुबह कांगड़ा में अच्छी बारिश हुई, जबकि मंडी जिले के जोगिंद्रनगर में आसमान में काले बादल छा गए। लाहौल की ऊंची चोटियों में ताजा हिमपात हो रहा है, रोहतांग दर्रा के साथ सेवन सिस्टर पीक, बारालाचा सहित ऊंची चोटियों में रुक-रुककर फाहे गिर रहे हैं। इससे लाहौल और कुल्लू में तापमान गिर गया है, जबकि निचले इलाकों में बारिश से किसान-बागवानों को राहत मिली है। कुल्लू में सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं, लेकिन जिला के बागवानों को ओलावृष्टि का डर सता रहा है। हमीरपुर के बड़सर और मंडी में तूफान चल रहा है, जबकि शिमला और मनाली में भी आज सुबह से हल्के बादल छाए हुए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान शिमला, कुल्लू और सिरमौर जिलों के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई है, जिससे सेब, टमाटर, मटर, प्लम, आड़ू जैसी फसलों को नुकसान पहुंचा है। ओलावृष्टि के कारण रात के तापमान में गिरावट आई है, लेकिन दिन का तापमान सामान्य से काफी अधिक बना हुआ है। बीते दिन शिमला, मंडी, कुल्लू और सिरमौर में बारिश और भारी ओलावृष्टि हुई।