भारत आए अफगानिस्तान के MP फूट-फूटकर रोए, बोले "20 सालों में जो बनाया, सब खत्म हो गया"
अफगानिस्तान में तालिबान से बचाने के लिए काबुल से रविवार सुबह 168 भारतियों को भारत लाया गया। इसमें 24 सिखों में दो अफगान सीनेटर भी शामिल हैं। उनमें से एक सीनेटर थे जिनका नाम था नरेंद्र सिंह खालसा। उनकी आँखों में भारत पहुंचते ही आँसू आ गए। उन्होंने भारत लाए जाने प भारत सरकार को धन्यवाद दिया है। उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि वो यहां सुरक्षित पहुंच गए। उन्होंने कहा की "हमने 20 सालों में जो बनाया, सब खत्म हो गया"। काबुल में एयरपोर्ट तक पहुंचना ही बहुत मुश्किल था। C17 विमान 107 भारतीयों सहित 168 यात्रियों को लेकर रविवार सुबह करीब 10 बजे हिंडन एयरबेस पर पहुंचा। काबुल में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए भारत को एक दिन में दो उड़ानें संचालित करने की अनुमति दी गई है। रविवार को अफगानिस्तान से तीन अलग-अलग अन्य उड़ानों से भी भारतीय वापस लाए गए। इनमें एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा द्वारा संचालित- विमान शामिल हैं जो ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे और कतर के दोहा से होते हुए दिल्ली पहुंचे।