कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने बुलाई बैठक, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

सोशल मीडिया पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को एक बार फिर से फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह यह है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बावजूद उन्होंने बृहस्पतिवार को व्यक्तिगत तौर पर मीडिया टीम के साथ एक बैठक बुला ली। इस बैठक में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री सहित छह लोग शामिल हुए।
वहीं, पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री शिबली फराज ने अपने ट्विटर अकाउंट से बैठक की तस्वीर साझा कर दी। तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने बकायदा इसे कैप्शन भी दिया- प्रधानमंत्री इमरान खान मीडिया टीम के साथ बानी गाला में बैठक करते हुए। इस बैठक की तस्वीर वायरल होते ही, इमरान खान को सोशल मीडिया यूजर्स की आलोचनाओं का सामना करना पड़ गया। सोशल मीडिया पर एक के बाद एक लोग इस बैठक को लेकर प्रतिक्रिया देने लगे। लोग प्रधानमंत्री की आलोचना कर रहे हैं, और उनके द्वारा व्यक्तिगत तौर पर बैठक बुलाए जाने को एक गैर जिम्मेदाराना हरकत बता रहे हैं क्योंकि उन्हें कोरोना पॉजिटिव हुए अभी चंद दिन ही हुए हैं।
आम तौर पर खतरनाक वायरस से संक्रमित होने वाले लोग वर्चुअली मीटिंग करते हैं और दूसरों से खुद को अलग-थलग रखते हैं। उल्लेखनीय है कि साइनोफार्म की कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लेने के एक दिन बाद संक्रमण पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली थी।