तालिबान ने भारत से आयात और निर्यात पर लगाई रोक, भारत में महंगे हुए ड्राई फूट्स

भारत के खिलाफ तालिबान अपने रंग दिखने लगा है। तालिबान ने भारत से आयात और निर्यात पर रोक लगा दी है। फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक, तालिबान ने पाकिस्तान के ट्रांजिट रूट्स से होने वाली सभी कार्गो मूवमेंट रोक दी है। जिसका असर दिल्ली समेत देश के कई शहरों में दिखने लगा है। ड्राई फ्रूट्स के दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी हो गई है। दिल्ली के सबसे बडे़ ड्राई फ्रूट्स मार्केट खारी बाबली में ड्राई फ्रूट्स 20 फीसदी तक महंगे हो गए हैं। भारत में एक हफ्ते के भीतर ही ड्राई फ्रूट्स के दाम 200-250 रुपये प्रति किलो बढ़ गए हैं। अफगानिस्तान से पिस्ता, बादाम, अंजीर, अखरोट जैसे बहुत से ड्राई फ्रूट्स भारत आते हैं।
कारोबारियों का कहना है कि 15-20 दिन से कोई माल नहीं आ रहा है, इस वजह से बाजार में सूखे मेवे की किल्लत होने लगी है। वहीं रक्षाबंधन आ रहा है इसलिए भारत में सूखे मेवे की मांग भी बढ़ गई है। भारत के लिए अफगानिस्तान सूखे मेवे का एक बड़ा स्रोत है। यहां बादाम, अखरोट जैसे सूखे मेवे की भरपूर पैदावार होती है। लेकिन अब तालिबान ने एक बार फिर अफगानिस्तान में अपना कब्जा जमा लिया है। इससे दोनों देशों के कारोबारी रिश्ते प्रभावित हो सकते हैं। जानकारों का कहना है कि तालिबान युग में भारत-अफगानिस्तान के रिश्ते पहले जैसे रहना संभव नहीं होगा।