जम्मू -कश्मीर में आतंकियों की दहशत चरम सीमा पर, बैंक प्रबंधक पर बरसाई गोलियां
( words)
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में गुरूवार को आतंकवादियों ने मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले एक बैंक प्रबंधक की गोली मारकर हत्या कर दी। इलाकी देहाती बैंक के प्रबंधक विजय कुमार ने अस्पताल ले जाते हुए ही रस्ते में अंतिम सास ली। विजय कुमार मूल रूप से राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले थे। मिली जानकारी के अनुसार कुलगाम जिले के अरेह मोहनपोरा स्थित इलाकी देहाती बैंक में आतंकियों ने बैंक मैनेजर पर फायरिंग कर दी, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है।