कुल्लू : 1.88 ग्राम कोकीन के साथ नाइजीरियन नागरिक गिरफ्तार

आलाेक। कुल्लू
जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने बजौरा चैक पोस्ट में एक विदेशी नागरिक को 1.88 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है। कुल्लू पुलिस की टीम ने कोकीन को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। उसे यह पता लगाया जा रहा है कि वह यहां यह कोकीन किस व्यक्ति को देने के लिए आया था। मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू पुलिस की एक टीम बजौरा नाके पर मौजूद थी। नाकाबंदी के दौरान बजौरा चैकपोस्ट पर एक बोल्वो बस में बैठे नाईजैरियन मूल के नागरिक IZUCHUKWU S/O DAVID R/O 17 TWO STREET LAGOS NIGERIA A/P DWARIKA DELHI से 1.88 ग्रांम कोकिन बरामद की गई।
आरोपी बोल्वो बस में दिल्ली से कुल्लू की ओर आ रहा था। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना भुंतर में ND&PS ACT के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। आरोपी को अब न्यायलय में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि छानबीन व पुछताछ में पाया गया है कि उपरोक्त आरोपी को इससे पहले भी कुल्लू पुलिस ने हैरोईन/चिट्टा सप्लाई करने के आरोप में दिल्ली से गिरफ्तार किया था। अब कुल्लू में उसके साथ कोन-कोन लोग जुड़े हैं, उसके बारे में पूछताछ की जा रही हैं।